तेंदूखेड़ा
तहसील तेंदूखेड़ा के ग्राम पिपरवानी दिलबार ने की अनूठी पहल।
पूरे विश्व में चल रही कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए नरसिंहपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने अपने जिले की सुरक्षा के लिए उठाए सख्त कदम।
समस्त जिले की बाउंड्रीयों को किया जा रहा है सील।
इसी के चलते ग्राम पिपरवानी में युवाओं ने कोरोना बचाओ समिति का किया निर्माण।
समिति 24 घंटे बचाव में लगी हुई है। घर घर जाकर लोगों को दे रहे समझाईश। लोगों से कर रहे घर में रहने की अपील।
रोज शाम को माइक द्वारा समिति करवाती है गांव में अनाउंस।
आज समिति ने रायसेन नरसिंहपुर की सीमा बाउंड्री को किया सील। 4 फुट गहरे गड्ढे को पानी से भर कर किया सील।
रास्तों में की तार बाउंड्री
जब समिति सदस्यों से पूछा तो बताया कि हमारे जिले में रायसेन सागर से बड़ी संख्या में लोग आते हैं इसीलिए हमने अपनी सुरक्षा के लिए रास्तों को किया बंद।
ब्यूरो रिपोर्ट धर्मेन्द्र साहू।