चिचोली के ग्राम बेला में गहरीकरण करने की मशीन कुये में गिरी एक की मौत तीन घायल।

चिचोली

चिचोली के ग्राम बेला में गहरीकरण करने की मशीन कुये में गिरी एक की मौत तीन घायल।

बैतूल जिले के चिचोली क्षेत्र में के ग्राम बेला में सरपंच शिवराज उइके के खेत में पीने के पानी की समस्या को देखते हुए उपर में गांव रिश्तेदार की गारा मटेरियल ऊपर खींचने की मशीन की रस्सी टूटी और कुएँ में काम कर रहे मनोज उर्फ मुनना पिता जंगल के उपर जा गिरी। जिससे सर में गम्भीर चोटे आने पर पर घटनास्थल पर मौत हो गयी।

तीन लोगों को मामुली चोटे आई मृतक के पिता और काका ने कहा लाकडाउन में सब काम बंद है और सरपंच काम कौन सा करवा रहे थे।

काम नहीं चलता तो मौत नहीं होती सरपंच शिवराज उइके ने कहा हम सब घर परिवार के लोग गर्मी में पेयजल व्यवस्था बनाने के लिये गहरीकरण कर रहे थे कि मशीन ने जम्प लिया।

रस्सी टूटी और कुएँ में मशीन गिरी इसमे मेरे रिश्तेदार की मौत हो गयी। पुलिस को सूचना दी जिस पर एसआई अनिल राहूरिया थाना प्रभारी आरडी शर्मा सहित दल ने घटनास्थल पर पहुँच कर मौका मुआयना कर जाँच कर शव को बहार निकाला और पोस्ट मार्टम कर शव परिजन को सौपा गया।

ब्यूरो रिपोर्ट सुरेन्द्र बावने।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर