बरेली।
लाक डाउन हो रहा बेअसर,
सोशल डिस्टेंसिंग बना शो डिस्टेन्स।
नगरीय प्रशासन की लापरवाही से बढ़ रहा मचछरों का प्रकोप।
देश ओर दुनिया में कोरोना महामारी का हड़कम्प मचा हुआ है चारों ओर हा हा कार हो रहा है।
नगर बरेली मे लॉकडाउन, सोशल डिस्टेन्स, लोगों का बेकाबू होना स्थानीय प्रशासन के दिमाग पर चिन्ता की गहरी लकीरें खींच रहा है।
पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी के चलते बरेली के थाना प्रभारी कुऺवर सिह मुकाती बराबर नगर की हर गली, मोहल्लै में पेनी नजर रखे हुये हैं।
नगर में बढ़ रही लोगों की लापरवाही से चिन्तित थाना प्रभारी ने विश्राम गृह में एसडीओपी, तहसीलदार राजेश मेहरा की उपस्थिती में पत्रकारों की मीटिग कर स्थानीय लोगों का सहयोग माँगा।
नगर में लॉकडाउन का पालन नहीं होना, सोशल डिस्टेन्स की अनदेखी होना लोगों को बेखोफ होकर सड़कों पर घूमना, बाहर के लोगों का नगर में प्रवेश होना, दूकानों का खुलना और बैको में भीड़ होना राजस्व, पुलिस, नगर प्रशासन की कमजोरी को बताता है।
नगरीय प्रशासन के तो अजूबे हाल हैं लाखो रूपया शासन और संस्थाओ से आ रहा है फिर भी नगर में दवा का छिड़काव नहीं हो रहा है।
मात्र दिखावा कर मुख्य मार्गो पर छिड़काव किया गया बस्ती के अन्दर नहीं किया जाता।
नगर में साफ सफाई तो दूर घर के बाहर कोरोना का, घर के अन्दर मच्छरों से फैलने वाली महामारी का भय लोगों को सता रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट यशवन्त सराठे बरेली।