ठाणे भिवंडी
संक्रमण को झुठलाने की कोशिश, एक पर केस दर्ज।
मरीज के साथ बातचीत का ऑडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल।
भिवंडी में कोरोना को लेकर नया मोड़ आ गया है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बावजूद संक्रमित मरीज के एक रिश्तेदार ने झूठी ऑडियो सोशल मीडिया पर फैलाकर मनपा को गलत ठहराने के साथ रिपोर्ट को झूठलाने की कोशिश की।
जिसके बाद पुलिस ने मरीज के एक रिश्तेदार पर केस दर्ज किया है जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
मालूम हो कि भिवंडी के जैतूनपुरा इलाके में एक 65 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
जिसे उपचार के लिए ठाणे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरीज के घर के अन्य छह सदस्यों को क्वारेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है।
एतिहात के तौर पर प्रशासन ने संक्रमित व्यक्ति के निवास स्थान के साथ एक किलोमीटर के परिसर को सील कर दिया है।
बताते हैं कि कोरोना संक्रमित 65 वर्षीय व्यक्ति 14 मार्च को मुंब्रा जमात में गया था लेकिन इसी दरम्यान लॉकडाउन की घोषणा के बाद वह वहीं फंस गया और मस्जिद में रहने लगा।
जिसके बाद किसी तरह से दो अप्रेल को वह भिवंडी अपने घर लौटा। जिसके बाद स्थानिक लोगों की शिकायत पर प्रशासन ने उसे होम क्वारेंटाइन किया था।
लेकिन नौ अप्रैल को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल ले गए।जहां पर डाॅक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे राजनोली नाका स्थित टाटा आमंत्रा क्वारेंंटाइन सेंटर भेज दिया गया था।
क्वारेंटाइन सेंटर में डाॅक्टरों ने उसका ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए मुंबई के कस्तूरबा हॉस्पिटल भेजा था।
शनिवार को कस्तूरबा से मिली जांच रिपोर्ट में उसमें कोरोना पॉजिटिव पाया गया। बावजूद मरीज के साथ बातचीत कर उसे कोरोना न होने के बावजूद उसे अस्पताल में ले जाने की झूठी ऑडियो सोशल मीडिया पर फैलाकर शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की गई।
जिसके बाद मनपा आयुक्त डाॅ. प्रवीण आष्टीकर ने अफवाह फैलाने तथा मनपा प्रशासन को बदनाम करने पर फौजदारी गुनाह दाखल करने का आदेश सबंधित अधिकारियों को दिया।
प्रभाग समिति क्रमांक एक के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव की शिकायत पर निजामपुर पुलिस ने स्थानीय मिल्लत नगर इलाके में स्थित फरहान हॉल के सामने के एमएच आर्केड में रहने वाले मोहसीन शेख के खिलाफ शासन को बदनाम करने तथा सरकारी कामकाज में बाधा डालने और अफवाह फैलाने का केस दर्ज कराया है।
ब्यूरो रिपोर्ट मुस्तकीम खान भिवंडी।