काशी की जनता ने कि‍या सफाईकर्मियों का सम्मान।

वाराणसी

काशी की जनता ने कि‍या सफाईकर्मियों का सम्मान।

वाराणसी। कोविड-19 से लड़ने वाले कोरोना वॉरियर्स में से एक वाराणसी शहर के सफाईकर्मी भी हैं, जो दिन-रात समय से अपनी ड्यूटी निभाकर पूरे शहर एवं गलियों को साफ और स्वच्छ रख रहे हैं।

यह हमारा कर्तव्य है कि इऩ कोरोना वॉरियर्स से हमें सम्मानपूर्वक और प्यार से पेश आना चाहिए। इन सभी कोरोना वॉरियर्स को 16 अप्रैल गुरुवार को नदेसर के पार्षद सुशील गुप्ता के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मान दिया।

मलदहिया स्थित मलिन बस्ती में रहने वाले सफाई कर्मचारी जो दिन रात अपनी परवाह किये बिनी शहर की हर गलियों को साफ और स्वच्छ रख रहे हैं। ऐसे में इऩका मनोबल बढ़ाने और सम्मान देने के लिए स्थानीय लोगों ने इन्हे सम्मानपूर्वक माला पहनाई और इनका शुक्रिया भी अदा किया।

  1. नदेसर पार्षद सुशिल गुप्ता ने कहा कि इस वक्त जो महामारी हमारे देश में फैली है, इससे हमें बचाने के लिये न केवल डॉक्टर बल्कि पुलिस एवं सफाईकर्मी भी दिन रात लगे हुए हैं। ऐसे में यह हमारा दायित्व है कि हम इनका उत्साहवर्धन करें और इन्हें सम्मान भी दें।

सफार्ई एवं खाद्य निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि आज जिस दौर से पूरा देश गुजर रहा है, यह जरुरी है कि हम सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए इन सभी कोरोना वॉरिर्यस का मनोबल बढ़ाएं।

भाजपा मण्डल अध्यक्ष सिद्धनाथ शर्मा ने कहा कि इस वक्त कोविड-19 की वजह से जो देश में भय का माहौल फैला है, ऐसे में सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी एवं डॉक्टर दिन रात हमारी सेवा में लगे हैं, इसलिए इन सभी का आदर सम्मान करना हमारा फर्ज है। इन्हीं लोगों की वजह से हमारा देश अभी तक कोरोना से लड़ने में सफल रहा है, हम जितनी भी तारीफ़ या सम्मान कर लें वह कम ही रहेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट सन्तोष कुमार सिंह।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर