अशोकनगर।
पुलिस के लिए राहत, एएसआई की रिपोर्ट आई नेगेटिव।
एसपी ने मनोबल बढ़ाने किया विडियो जारी।
कोरोना संक्रमण की संदिग्ध बताई गईं महिला एएसआई की गुरुवार शाम को रिपोर्ट नेगेटिव आने पर पुलिस और जिले के साथ साथ सभी तहसील के लोगों ने यहां राहत की सांस ली है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने अपना एक वीडियो जारी कर एएसआई की नेगेटिव रिपोर्ट की जानकारी देने के साथ जनता से लॉकडाउन का पालन करने के लिए पुलिस का मनोबल बढ़ाने की अपील की।
याद रहे कि जिले के चंदेरी थाने में पदस्थ एएसआई शहनाज बानो के राजस्थान अजमेर से होते हुए अपने घर गुना लौटने पर यहां कोरोना संक्रमण के लक्षण पाये गए थे।
जिससे थाने का पुलिस स्टाफ संकट में आ गया था। जिन सभी को क्वारेंटाइन में रखते हुए कोरोना संदिग्ध शजनाज बानो को मंगलवार को आईसोलेट किया गया था
जिनके जांच सैम्पिल ग्वालियर भेजे गए थे।
अब शहनाज की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर यहां पुलिस ने और लोगों ने राहत की सांस ली है। फिलहाल जिले में कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं है।
वहीं एएसआई शहनाज की नेगेटिव रिपोर्ट आने पर पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदौरिया ने एक विडियो संदेश जारी कर शहनाज की नेगेटिव रिपोर्ट की जानकारी देते हुए लोगों से पुलिस का मनोबल बढ़ाने की अपील की है।
साथ ही जिले में अभी तक जिला स्वास्थ्य विभाग अशोकनगर द्वारा 16 अप्रैल 2020 को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना से संबंधित 97 सैम्पल जांच हेतु भेजे गए। जिनमें से 60 सैम्पल प्राप्त हो गए हैं जो कि निगेटिव हैं। शेष 37 सैम्पल की रिपोर्ट अभी अप्राप्त है। जिले में अभी तक कोई भी कोरोना पॉजीटिव केस नहीं है।
आज गुरूवार को 05 व्यक्तियों के सेम्पिल लिए जाकर टेस्ट हेतु भेजे गए हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट भारतेन्दु सिंह बैस।