दामजीपुरा में अनिवार्य रूप से मास्क पहनने की दी जा रही है सलाह।

दामजीपुरा।

अनिवार्य रूप से मास्क पहनने की दी जा रही है सलाह।

बैतूल जिले जिले के अंतिम छोर और महाराष्ट्र बार्डर के करीब ग्राम पंचायत दामजीपुरा के सरपंच इन मुश्किल के दिनों में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं।

जिस प्रकार पूरा विश्व आज नोवेल कोरोना महामारी की चपेट में है।

सरकार के द्वारा हमें विशेष हिदायतें दी गई हैं, जिसमें विशेष रूप से सोशल डिस्टेंस अपनाना है। पूर्ण रूप से लॉकडाउन का पालन करना है। अनिवार्य रूप से मास्क पहनना है।

सरपंच संतोष चौहान के द्वारा 1000 मास्क अपनी ग्राम पंचायत में अभी तक वितरण किये जा चुके हैं।

सभी का इस मुश्किल परिस्थिति में ख्याल भी रखा जा रहा है! इसके लिए ग्राम पंचायत के सचिव धन्ना विश्वकर्मा भी उनका साथ दे रहे हैं। समय समय पर नोडल अधिकारी तानसिंग सिसोदिया हर संभव पंचायत में व्यवस्था पहुंचा रहे हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट यूनुस खान।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर