नागदा
कलेक्टर, एसपी के नागदा आगमन पर विधायक ने की चर्चा।
नागदा में विधायक दिलीप सिंह गुर्जर द्वारा उज्जैन कलेक्टर, एसपी से चर्चा कर नागदा क्षेत्र में कोरोना वायरस के पाॅजिटिव पाये जाने से उत्पन्न गम्भीर स्थिति को देखते हुए नागदा आकर निरीक्षण कर सख्त कदम उठाने का अनुरोध किया था।
इस तारतम्य में आज कलेक्टर उज्जैन शशांक मिश्र एसपी सचिन अतुलकर द्वारा नागदा में कोरोना वायरस पाॅजिटिव पाये गये क्षेत्र कन्टेटमेंट एरिया का निरीक्षण किया तथा अनुविभागीय अधिकारी, सीएसपी को आवश्यक निर्देश प्रदान किये।
इस अवसर पर विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने कलेक्टर, एसपी से चर्चा कर लाॅकडाउन तथा अन्य व्यवस्थाओं का सख्ती से पालन कराने। कोरोना वायरस के चलते लगातार डयुटी कर रहे नगर पालिका अधिकारी, कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, राजस्व विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा सुरक्षा में लगे अन्य कर्मचारियों को सुरक्षा के साधन पीपीई किट, चश्में, हैंड ग्लब्स, सेनेटाईजर, मास्क आदि उपलब्ध कराने की बात कही।
सिविल हाॅस्पीटल नागदा में दूसरी डायलिसिस मशीन चालू करवाने हेतू ऑपरेटर तथा संसाधन तत्काल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।
विधायक ने कन्टेंटमेंट एरिया नई दिल्ली क्षेत्र जो कि पूर्णता सील है, उसमें दूध, सब्जी, किराना तथा अन्य सुविधाएं शासन उपलब्ध कराये जिससे की क्षेत्र के नागरिक भूखे न रहें तथा परेशान न हों।