बुराहनपुर के झिरी, झाझर में लोगों की स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी ली।

बुरहानपूर झाझर

आज ग्राम पंचायत झिरी और ग्राम झाझर में स्वास्थ्य विभाग की टीम, ग्राम पंचायत झिरी के सरपंच प्रतिनिधि, सचिव द्वारा निरीक्षण किया गया लोगों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली गई।

श्रीमती मनीषा राठौर, ग्राम पंचायत झिरी के सरपंच प्रतिनिधि राजू चारण, सचिव दिनेश पाटिल और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जो लोग बाहर से आये हैं उनके स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी ली।

लोगों का स्वास्थ्य देखा लोगों को समझाया कि किसी प्रकार की स्वास्थ संबंधी परेशानी हो बुखार और खाँसी सर्दी, गले में खराश जैसी समस्या होने पर जिला अस्पताल में जाकर दिखाएं और शासन द्वारा जारी हेल्पलाइन पर कॉल करें।
आपको तुरंत जिला अस्पताल से सहायता मिलेगी किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिये अपने सचिव या सरपंच से सपर्क करें या अपने क्षेत्र के नज़दीकी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र जाकर जाँच करवाएं, घबराइए नहीं।

स्वास्थ विभाग टीम सदा आपके साथ खड़ी है आप हमसे संपर्क करें स्वास्थ विभाग टीम के साथ आशाकार्यकर्ता ओर ग्राम पंचायत झिरी सरपंच प्रतिनिधि राजू चारण, सचिव दीनेश पाटिल, सहायक सचिव विजेश राई भी ग्राम झाझर, झिरी में होम कोरोनटाईन किये गये।

लोगों के स्वास्थ संबंधी जानकारी ली गई सभी ठीक हैं, स्वस्थ हैं।

किसी को कोई भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या या शिकायत नहीं है। सभी को घर में रहने को कहा गया है। यदि राशन या खाने के जरुरी सामान की जरुरत है तो ग्राम पंचायत से सम्पर्क करने को कहा गया है।

  • ब्यूरो रिपोर्ट विनोद सोनराज बुरहानपुर।
पसंद आई खबर, तो करें शेयर