चैनलों के माध्यम से टीवी, रेडियो और यूट्यूब पर वर्चुअल कक्षाओं का प्रसारण

डीडी और एआईआर पर शैक्षणिक सामग्री/वर्चुअल कक्षाओं का प्रसारण

प्रविष्टि तिथि: 16 APR 2020 10:02PM by PIB Delhi

भारत का सार्वजनिक प्रसारणकर्ता मौजूदा लॉकडाउन के बीच विद्यार्थियों को उनके अध्ययन में सहायता कर रहा है। विभिन्न सरकारी संस्थानों के साथ मिलकर दूरदर्शन और आकाशवाणी (एआईआर) देश भर में स्थित अपने क्षेत्रीय चैनलों के माध्यम से टीवी, रेडियो और यूट्यूब पर वर्चुअल कक्षाओं और अन्य शैक्षणिक सामग्रियों का प्रसारण कर रहे हैं।

विद्यालयी कक्षाएं बंद होने की स्थिति में ये वर्चुअल कक्षाएं लाखों विद्यार्थियों विशेषकर 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को उनकी बोर्ड और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारियों में खासी सहायक साबित हो रही हैं।

सामग्री

डीडी और एआईआर के माध्यम से वर्चुअल पढ़ाई में प्राथमिक, जूनियर और हाईस्कूल स्तर के विद्यार्थियों के लिए पाठ्यक्रम आधारित कक्षाएं शामिल हैं। कुछ राज्यों में माध्यमिक विद्यालय लीविंग सर्टिफिकेट विषय और 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए मॉडल प्रश्न पत्र भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इनमें से ज्यादातर कक्षाओं से विद्यार्थियों को अपनी इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारियों में भी सहायता मिल रही है।

पाठ्यक्रम से जुड़ी सामग्री से इतर पढ़ाई को दिलचस्प बनाने के लिए कुछ राज्यों में वर्चुअल कक्षाओं में प्रतिष्ठित शख्सियतों द्वारा कहानी सुनाए जाने और प्रश्नोत्तरी कार्यक्रमों (क्विज शो) को भी शामिल किया गया है।एं

विद्यार्थियों के भीतर घर में रहते हुए अनुशासन की भावना विकसित करने के उद्देश्य से ज्यादातर कक्षाएं जल्द सुबह शुरू हो जाती हैं और कुछ दोपहर में फिर से आयोजित की जाती हैं।

दूरदर्शन

कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, गुजरात, जम्मू और कश्मीर ऐसे केन्द्र हैं, जो पहले से वर्चुअल कक्षाओं का प्रसारण कर रहे हैं।

आकाशवाणी

वर्चुअल कक्षाओं का प्रसारण करने वाले केन्द्रों में विजयवाड़ा, हैदराबाद, बंगलुरू, तिरुचिरापल्ली, कोयम्बटूर, पुडुचेरी, मदुरई, त्रिवेंद्रम, तिरुनेलवेली, पणजी, जलगांव, रत्नागिरी, सांगली, परभनी, औरंगाबाद, पुणे, नागपुर, मुंबई, गंगटोक, गुवाहाटी, बीकानेर, उदयपुर, जोधपुर, जयपुर केन्द्र शामिल हैं।

भोपाल, चेन्नई, कोझिकोड, त्रिशूर केन्द्रों से शैक्षणिक सामग्री का प्रसारण किया जा रहा है।

डीडी चैनलों पर प्रतिदिन औसतन 2.5 घंटे शैक्षणिक सामग्री का प्रसारण किया जा रहा है और किसी भी आकाशवाणी चैनल पर प्रतिदिन 30 मिनट तक शैक्षणिक सामग्री प्रसारित की जा रही है।

पूरे डीडी नेटवर्क पर प्रतिदिन कुल 17 घंटे और आकाशवाणी नेटवर्क पर प्रतिदिन 11 घंटे सामग्री प्रसारित हो रही है।

ऐसे शैक्षणिक कार्यक्रमों की विस्तृत सूची निम्नलिखित है :

डीडी केन्द्रों द्वारा प्रसारित शैक्षणिक कार्यक्रमों का विवरण

क्रम संख्याकेन्द्र का नामकार्यक्रम का विवरणफ्रीक्वेंसीअवधिसंबंधित शैक्षणिक संस्थान
1बंगलुरू12वीं के विद्यार्थियों और संयुक्त इंजीनियरिंग परीक्षाओं के लिए भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित की कक्षाएंप्रतिदिन3 घंटे 
2विजयवाड़ा10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए पाठ्यक्रम संबंधी कक्षाएंप्रतिदिन2 घंटेराज्य माध्यमिक शिक्षा विभाग
3जम्मू और कश्मीर10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए पाठ्यक्रम संबंधी कक्षाएंप्रतिदिन1 घंटाविद्यालयी शिक्षा निदेशालय
4हैदराबाद10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए पाठ्यक्रम संबंधी कक्षाएंप्रतिदिन2 घंटेराज्य माध्यमिक शिक्षा विभाग
5अहमदाबादप्राथमिक, जूनियर और हाईस्कूल स्तर के विद्यार्थियों के लिए पाठ्यक्रम संबंधी कक्षाएंप्रतिदिन2 घंटेगुजरात प्रौद्योगिकी शिक्षा संस्थान, गुजरात सरकार
6चेन्नईस्कूल लीविंग प्रमाण पत्र विषय और 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए मॉडल प्रश्न पत्रप्रतिदिन1 घंटातमिलनाडु शिक्षा विभाग
7त्रिवेंद्रम12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल लीविंग प्रमाण पत्र विषय।

 

 

क्विज शो

प्रतिदिन

 

 

 

 

 

 

सप्ताहांत में

3 घंटेराज्य शैक्षणिक तकनीक संस्थान
8पणजीक्विज शोसाप्ताहिक30 मिनटइन-हाउस
9जालंधर   प्रक्रिया अधीन, जल्द होगी शुरुआत
10लखनऊ   प्रक्रिया अधीन, जल्द होगी शुरुआत
11वाराणसी   प्राथमिक शिक्षा अधिकारी प्रसारण का प्रयास कर रहे हैं। अपने प्रस्ताव के लिए कर रहे हैं इंतजार।

 

12शिमला   शिक्षा निदेशालय से प्रस्ताव मिल चुका है और जल्द से जल्द शुरुआत होगी।
13पटना   डीडी बिहार ने इस संबंध में राज्य शिक्षा विभाग से संपर्क किया है।

आकाशवाणी केन्द्रों द्वारा प्रसारित शैक्षणिक कार्यक्रमों का विवरण

क्रम संख्याकेन्द्र का नामकार्यक्रम का विवरणफ्रीक्वेंसीअवधिसंबंधित शैक्षणिक संस्थान
1एआईआर भोपालरेडियो स्कूल

(प्रतिष्ठित शख्सियतों द्वारा कहानी सुनाना)

एक सप्ताह में 6 दिन60 मिनटराज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल
2एआईआर हैदराबादडॉ. बी आर अम्बेडकर मुक्त विश्वविद्यालय शैक्षणिक कार्यक्रमप्रतिदिन15 मिनटडॉ. बी आर अम्बेडकर मुक्त विश्वविद्याल,, हैदराबाद
3एआईआर विजयवाड़ाविंदम नेरचुकुंदमसोमवार से शुक्रवार30 मिनटसमग्र शिक्षा अभियान- आंध्र प्रदेश सरकार
4एआईआर चेन्नई10वीं कक्षा (आकाशवाणी चेन्नई द्वारा तैयार कार्यक्रम), तमिलनाडु और पुडुचेरी क्षेत्र में सभी आकाशवाणी केन्द्रों के लिएहर रविवार को दोपहर 2.30 बजे15 मिनट 
5एआईआर तिरुवनंतपुरम बुधवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार14 मिनटवर्तमान में किसी भी शैक्षणिक संस्थान के साथ भागीदारी नहीं
6एआईआर कोझिकोड सोमवार14 मिनटवर्तमान में किसी भी शैक्षणिक संस्थान के साथ भागीदारी नहीं
7एआईआर त्रिशूर मंगलवार14 मिनटवर्तमान में किसी भी शैक्षणिक संस्थान के साथ भागीदारी नहीं
8एआईआर जयपुर,

एआईआर जोधपुर,

एआईआर बीकानेर,

एआईआर उदयपुर

विद्यालय प्रकाशन, 80 पुस्तकों के अध्याय, 28 परीक्षा अध्याय, 60 गेयर पाठ्यक्रम अध्यायहर विद्यालय कार्यदिवस पर (जुलाई से मार्च तक)20 मिनटराजस्थान राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उदयपुर

राजस्थान

9एआईआर गुवाहाटीविश्व-विद्याप्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार15 मिनटराज्य शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद तथा एसएसए के साथ भागीदारी में
10एआईआर लेह  सुबह 60 मिनट (प्रस्ताव के तहत)मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय, लेह
13एआईआर श्रीनगरप्रतिदिन 4 व्याख्यान 30 मिनटविद्यालयी शिक्षा निदेशालय
14एआईआर गंगटोक 16 अप्रैल, 2020 से शुरू होंगी कक्षाएं

(सोमवार से शनिवार)

 

60 मिनटशिक्षा विभाग, सिक्किम सरकार
16एआईआर मुंबईखुला आकाशविद्यालय कार्यदिवस के दौरान25 मिनट 
17एआईआर पुणेखुला आकाशविद्यालय कार्यदिवस के दौरान25 मिनट 
18एआईआर नागपुरखुला आकाशविद्यालय कार्यदिवस के दौरान25 मिनट 
19एआईआर औरंगाबादखुला आकाशविद्यालय कार्यदिवस के दौरान25 मिनट 
20एआईआर परभनीखुला आकाशविद्यालय कार्यदिवस के दौरान25 मिनट 
21एआईआर सांगलीखुला आकाशविद्यालय कार्यदिवस के दौरान25 मिनट 
22एआईआर रत्नागिरीखुला आकाशविद्यालय कार्यदिवस के दौरान25 मिनट 
23एआईआर जलगांवखुला आकाशविद्यालय कार्यदिवस के दौरान25 मिनट 
24एआईआर पणजीखुला आकाशविद्यालय कार्यदिवस के दौरान25 मिनट 
27एआईआर तिरुचिरापल्ली12वीं कक्षा (अन्य आकाशवाणी केन्द्रों द्वारा तैयार कार्यक्रम, चेन्नई को छोड़कर तमिलनाडु और पुडुचेरी क्षेत्र में नियमित आवर्तन आधार पर लागू)पूर्वाह्न 11.40 बजे प्रत्येक शनिवार को  
28एआईआर कोयम्बटूर12वीं कक्षा (अन्य आकाशवाणी केन्द्रों द्वारा तैयार कार्यक्रम, चेन्नई को छोड़कर तमिलनाडु और पुडुचेरी क्षेत्र में नियमित आवर्तन आधार पर लागू)पूर्वाह्न 11.40 बजे प्रत्येक शनिवार को  
29एआईआर मदुरई12वीं कक्षा (अन्य आकाशवाणी केन्द्रों द्वारा तैयार कार्यक्रम, चेन्नई को छोड़कर तमिलनाडु और पुडुचेरी क्षेत्र में नियमित आवर्तन आधार पर लागू)पूर्वाह्न 11.40 बजे प्रत्येक शनिवार को  
30एआईआर तिरुनेलवेली12वीं कक्षा (अन्य आकाशवाणी केन्द्रों द्वारा तैयार कार्यक्रम, चेन्नई को छोड़कर तमिलनाडु और पुडुचेरी क्षेत्र में नियमित आवर्तन आधार पर लागू)पूर्वाह्न 11.40 बजे प्रत्येक शनिवार को  

**************

एएम/ एमपी

पसंद आई खबर, तो करें शेयर