कसरावद
कोविड-19 को देखते हुए जेल प्रशासन भी हुआ सतर्क।
करोना वायरस के बढ़ते प्रभाव प्रभाव को देखते हुए खरगोन जिले में लॉकडाउन किया गया है। जिसको देखते हुए खरगोन ज़िले उपजेल कसरावद में भी सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाए गए हैं।
जिसके अंतर्गत उपजेल कसरावद से 11 बंदियों को 45 दिन के लिए अंतरिम जमानत पर छोड़ा गया है।
साथ ही जेल में निरुद्ध बंदियों को मास्क वितरित किए गए हैं। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी को भी मास्क वितरित कर आवश्यक रूप से उनका उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं।
जेल के मुख्य गेट पर सैनिटाइज करने के लिए एक शावर लगाया गया है। जिससे जेल में जाने वाले कर्मचारी, नए बंदियों को मुख्य गेट पर ही सैनिटाइज किया जा सके।
साथ ही नए आए बंदियों के लिए जेल में आइसोलेशन वार्ड भी बनाए गए हैं। जिसके द्वारा पुराने बंदियों को संक्रमण से बचाया जा सके।
इसके साथ ही सहायक जेल अधीक्षक जेएस डावर द्वारा बताया गया कि कसरावद उपजेल में वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा बंदियों की पेशी की सुविधा भी है। जिससे बंदियों को पेशी के लिए बाहर नहीं ले जाना पड़ता है जिससे संक्रमण के खतरे से बचा जा सकता है।
ब्यूरो रिपोर्ट प्रभु प्रेम कुमार दोगाया।