निवाड़ी
मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में लॉकडाउन का पालन कराने जहां पुलिस सख्ती बरत रही है वहीं भूखे बेजुआन जानवारों का भी ख्याल रख रही है।
यहां सड़कों पर भूख से बेहाल जानवरों के लिए सहारा बनी पुलिस।
लॉकडाउन के दौरान कोई भूखा न रहे इसके लिये निवाड़ी पुलिस शहर में घूम रहे भूखे जानवरों को उपलब्ध करा रही है चारा।
लॉकडाउन के दौरान जानवर भी भूख से बेहाल हैं। चाहे वो पालतू मवेशी हो या फिर जंगली बंदर।
भूख से बेहाल इन जानवरों के लिए निवाड़ी कोतवाली में पदस्थ्य एसआई अंकित दुबे और पृथ्वीपुर थाने में पदस्थ निरीक्षक केके खनेजा द्वारा दाना, चारे की व्यवस्था शुरू की गई है।
इन्होंने आज कई इलाकों का दौरा करने के दौरान जानवरों के लिए चारे और बंदरों को फलों की व्यवस्था की।
कहीं पुलिस बंदरों को फल खिलाती दिखी तो कहीं गायों को चारा।
कई दिनों से भूखे इन जानवरों को चारा मिला तो मानों उन्हें संजीवनी मिल गई हो।
जानवरों को लेकर पुलिस की इस मुहिम की हर ओर सराहना हो रही है।
एसआई अंकित दुबे का कहना है कि हमारी इस पहल का समाजसेवियों, आम लोगों पर भी असर पड रहा है। हमें देखकर वह भी आवारा घूम रहे मवेशियों को चारा खिलाने लगे हैं।
अन्य लोगों को भी यही संदेश देना चाहते हैं कि भी जितना बन सके अपने आसपास घूमने वाले मवेशियों का चारा पानी की व्यवस्था करें।
ब्यूरो रिपोर्ट रफत जाफरी।