अवैध रुप से बीयर की बिक्री करते हुये दो शातिर गिरफ्तार।

वाराणसी

थाना कैंट लालपुर पाण्डेयपुर अवैध रुप से बीयर की बिक्री करते हुये दो शातिर गिरफ्तार।

एक अदद मोटर साईकिल से 24 अदद कैन बीयर तथा नगद 7750 रुपये बरामद।

वाराणसी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद वाराणसी /पुलिस अधीक्षक नगर वाराणसी, अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी कैंट के निर्देशन में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर क्षेत्र में ईनामिया वांछित अवैध रुप से शराब बेचने के खिलाफ चलाये गये अभियान के क्रम में 17 अप्रैल को थाना कैंट लालपुर पाण्डेयपुर टीम द्वारा मुखबिर की सहायता से बीयर की बिक्री कर रहे दो व्यक्ति मनोज जायसवाल पुत्र राधेश्याम जायसवाल, राजीव गुप्ता पुत्र रमेश गुप्ता को दैत्राबीर मंदिर तिराहा पाण्डेयपुर के पास से गिरफ्तार कर एक अदद मोटर साईकिल से 24 अदद कैन बीयर तथा 7750 रुपये नगद बरामद हुआ।

इस घटना के सम्बन्ध में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा मुख़्य अपराध संख्या 378/2020 धारा 60 EX Act और 188/269/270 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

क़डाई से पूछताछ करने पर शातिर अभियुक्तगणों ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत पूरे भारत सहित उत्तरप्रदेश में लॉकडाउन के कारण शराब, बीयर की बढ़ती हुई मांग को देखते हुये हम लोगों ने अवैध रुप से दो पेटी 24 कैन टरबो बीयर निकालकर उसकी मूल कीमत 120 है जिसे 300 से 400 रुपये में मार्केट में बेचकर अधिक पैसा कमाने की लालच में यह कार्य हम लोग लगभग 20 से 25 दिनों से बनारस के विभिन्न क्षेत्रो में मोबाइल, गाड़ी में रखकर अपने जान पहचान वाले लोगों को बेचते थे।

जिससे कि पुलिस, लोगों को शक न हो। क्योंकि लॉकडाउन के दौरान पैसों की हम लोगों को काफी किल्लत हो गयी थी।

इसलिए यह कार्य हम लोग कर रहे थे। आज हम लोग दैत्राबीर बाबा मंदिर के पास तिराहे पर बेच रहे थे कि पुलिस द्वारा हम लोगों को पकड़ लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

जिन अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है उनका नाम है मनोज जायसवाल पुत्र राधेश्याम जायसवाल निवासी गोला थाना चोलापुर वाराणसी उम्र 38 वर्ष, राजीव गुप्ता पुत्र रमेश गुप्ता निवासी नई बस्ती पाण्डेयपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी उम्र करीब 35 वर्ष है। उन दोनों लोगों के पास से 24 अदद कैन बीयर टरबो बरामद, एक अदद मोटर साईकिल बरामद, नगद 7750 रुपया बरामद हुआ है |

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार चतुर्वेदी, रामानंद यादव क्राइम टीम, थाना कैंट जनपद वाराणसी, उपनिरीक्षक धन्नजय पाण्डेय, थानाध्यक्ष लालपुर पाण़्डेयपुर, उपनिरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ला मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट सन्तोष कुमार सिंह।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर