छिंदवाड़ा
महामहिम ने पूछा जिले का हाल। 40 पीपीई किट का भी हुआ वितरण।
छिन्दवाड़ा जिले की बेटी और छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हुये भी जिले की सुध लेना नहीं भूली हैं।
कोरोना से लड़ रहे जिले और कोरोना योद्धाओं के लिये राज्यपाल सुश्री उईके ने 40 पीपीई किट भेजीं। इन किटों का वितरण ओम साईं मल्टीपर्पस वेलफेयर सोसायटी के द्वारा किया गया।
राज्यपाल सुश्री उईके ने सोसायटी के अध्यक्ष सत्येंद्र ठाकुर के मोबाइल से सिविल सर्जन डॉ.पी गोगिया से बात भी की। उन्होंने डॉ.गोगिया से कोरोना को लेकर जिले की स्थिति, रणनीति, आगामी तैयारियों और कोरोना योद्धाओं की आवश्यकताओं की भी जानकारी ली।
गौरतलब है कि इसके पूर्व भी राज्यपाल सुश्री उईके द्वारा दीनदयाल रसोई के लिये एक लाख की सहयोग राशि दी जा चुकी है।
भाजपा जिलाध्यक्ष बंटी विवेक साहू ने भी समय-समय पर राज्यपाल सुश्री उईके को जिले की स्थिति और आवश्यकताओं की जानकारी दी थी।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त शाही ,एसडीएम अतुल सिंह,आरटीओ सुनील शुक्ला, सिटी एसपी अशोक तिवारी उपस्थित थे।
जिले के कोरोना योद्धाओं के बचाव के लिये किये गये इस कार्य के लिये जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक बन्टी साहू और ओम साई मल्तिपर्पस वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष शासकीय अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर ने राज्यपाल सुश्री अनुसुईया ऊइके जी के प्रति आभार वयक्त किया है।
ब्यूरो रिपोर्ट ऊषा राउत।