कलेक्टर, एसपी एवं जिला पंचायत सीईओ ने किया खरीदी केंद्रों का निरीक्षण

खरीदी केंद्रों पर न लगे अनावश्यक भीड़ : कलेक्टर

कलेक्टरएसपी एवं जिला पंचायत सीईओ ने किया खरीदी केंद्रों का निरीक्षण

हरदा 17 अप्रैल 2020/राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में रबी उपार्जन 2020-21 का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। कलेक्टर अनुराग वर्मापुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ दिलीप कुमार अग्रवाल द्वारा कमताड़ानीमगांवरोलगांवमसनगांवसामरधाकडोला उबारीसिराली आदि में खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करवाना सुनिश्चित करें। केवल एसएमएस प्राप्त किसानों की ही उपज तौली जाएं। अन्य किसानों की उपज न तौले। जिन किसानों को एसएमएस किया गया है उनसे संपर्क कर उन्हें उपज केंद्र पर लाने के लिए कहें। किसी भी स्थिति में केंद्र पर अनावश्यक भीड़ नहीं लगनी चाहिए। केंद्र पर सैनिटाइजर अथवा साबुन हमेशा उपलब्ध रहना चाहिए। केंद्र पर  ट्रांसपोर्टेशन के लिए उपज एकत्रित होते ही पोर्टल पर रेडी ट्रांसपोर्ट सिलेक्ट करेंताकि समय से उपज का परिवहन किया जा सकें। उन्होंने केंद्र पर बारदानों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी प्रभारियों को निर्देशित किया।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर