वाराणसी
मांधाता हॉस्पिटल के निदेशक ने बाँटी पुलिस के सहयोग से राशन सामग्री।
गरीबों के चेहरे हुए पुलकित, सभी ने कहा डाक्टर भगवान का होता है दूसरा रूप।
मान्धाता हॉस्पिटल के निदेशक डाक्टर विजय कुमार सिंह अपने बाल्याकाल से ही गरीबों की मदद करने में रहे अव्वल।
वाराणसी। कोविड-19 जैसी महामारी के दंश को झेल रहा पूरा भारत कोरोना जैसे रोग से बचने के लिए भारत सरकार, उत्तरप्रदेश सरकार के आदेश पर पूरे उत्तरप्रदेश में लॉकडाउन की व्यवस्था को लागू कर दिया गया।
लॉकडाउन के कारण मेहनत मजदूरी करके जीवन यापन करने वाले बाहरी राज्यों से चलकर उत्तरप्रदेश में अपने जीवन को व्यतीत कर रहे गरीब, असहाय लोगों को जब कामकाज बन्द कर घरों में रहना पड़ा तो गरीब मजदूर वर्ग के लोग खाने के बगैर जीवन जीना रहने के लिए मजबूर हो गए।
जिसके बाद हर क्षेत्र के सम्मानित लोग अपने अपने सौजन्य से गरीब वर्ग के लोगों में राहत सामग्री आदि चीजों का वितरण निःशुल्क रूप से करना चालू कर दिए।
लॉकडाउन की वजह से कोई भूखा न रह जाये इसी भावना को रखते हुए मान्धाता हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर मीरापुर बसही के निदेशक डाक्टर विजय कुमार सिंह और हॉस्पिटल के मैनेजर आजाद मिश्रा ने आज शिवपुर के चाँदमारी चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह हेड कांस्टेबल चन्द्रभूषण यादव के सहयोग से चाँदमारी क्षेत्र के शीतल नगर कालोनी, नटीनियादायी मंदिर वीडीए कालोनी, बड़ालालपुर, बसही में हर एक गरीब लगभग 300 परिवार के लोगों को प्रत्येक परिवार को पांच किलो आलू, पांच किलो चावल, पांच किलो दाल, पांच किलो आटा पैकेट में पैक, पांच किलो प्याज, दो लीटर सरसों का शुद्ध तेल, एक एक परिवार को आधा आधा दर्जन मसाला, एक एक पैकेट नमक, एक एक किलोग्राम एक एक परिवार में सभी लोगों को निःशुल्क वितरण का कार्य किया।
मान्धाता हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेन्टर मीरापुर बसही शिवपुर के निदेशक डाक्टर विजय कुमार सिंह ने बताया कि हम और हमारा परिवार हमेशा मेरे बाल्यावस्था से गरीब असहाय लोगों की मदद करने में सदैव अग्रसर रहा। जिसके बाद वह भी हमेशा समय समय पर गरीबों की मदद करने में सदैव खुशी की अनुभूति करता रहे।
जब से लॉकडाउन का कार्यक्रम कोरोना जैसी महामारी के चलते शासन, सरकार द्वारा लगाया गया उसी दिन से आज तक इन्होंने हजारों असहाय, गरीब मजदूरों की मदद लगातार करते चला आया। आज मैंने गरीब मजदूर तथा मध्यम वर्गीय परिवार के गरीबता के दंश को झेल रहे, खाने खाने के लिए मोहताज हुए लोगों की मदद करने के लिए मैंने आज घर घर जाकर 300 परिवार के लोगों में राशन सामग्री का वितरण किया।
उसी दौरान गरीब मजदूर वर्ग की महिला मीरा देवी, सैलकुमारी के घर गैस खत्म हो गई थी। जो मान्धाता हॉस्पिटल के निदेशक के सामने महिलाओं ने बताया जिसके बाद डाक्टर विजय कुमार सिंह ने अपने जेब से निकालकर गरीबों की मदद करते हुए तत्काल 1500-1500 रुपया नगद दे दिए और बोले कि अगर आप लोगों को कोई परेशानी आगे आये तो आप लोग निःसंकोच मुझे मोबाईल पर फोन करके अथवा मेरे हॉस्पिटल पर आकर आप मुझसे निःशुल्क रूप से सेवा चौबीसों घण्टे ले सकते हैं।
राशन वितरण करने में मुख्य रूप से चाँदमारी चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह के साथ हेड कांस्टेबल चन्द्रभूषण यादव, विनोद कुमार सिंह के साथ साथ मान्धाता हॉस्पिटल के निदेशक डाक्टर विजय कुमार सिंह, हॉस्पिटल के मैनेजर आजाद मिश्रा के साथ साथ आशु मिश्रा अन्य लोग मौके पर अपना अथक कीमती समय देते हुए राशन वितरण गरीबों के बीच पहुँचकर करवाया।
ब्यूरो रिपोर्ट सन्तोष कुमार सिंह।