जिले से भेजे गए कुल 30 सैंपल। तीन की रिपोर्ट आना शेष।
हरदा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि 17 अप्रैल तक कुल 30 सैंपल कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए एम्स भोपाल भेजे गए हैं।
पूर्व में भेजे गए 27 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई थी। शेष तीन सैम्पल की रिपोर्ट आना शेष है।
जिले में कुल 843 को होम कोरंटाइन में रखा गया है, जिनकी विभाग द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है।
डॉ.नागवंशी ने बताया कि जिले में मेडिकल टीम द्वारा 19 हजार 779 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। अन्य जिलों से आने वाले यात्रियों की स्वास्थ्य जांच के लिए हंडिया, छिदगांव मेल, टेमागांव, मोरगढ़ी एवं पोखरनी में चेकपोस्ट बनाए गए हैं।
चेकपोस्ट पर 24 घण्टे तैनात रहने के लिए स्वास्थ्य दलों की ड्यूटी लगाई गई है।
डॉ.नागवंशी ने बताया कि जिला इंदौर, बैतूल, होशंगाबाद एवं खंडवा में कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए है, जिसके कारण जिले से बाहर से आने वाले सभी रास्तों पर स्वास्थ्य टीमें लगाई गई हैं। स्वास्थ्य टीमों को निर्देशित किया गया है कि बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों की सघन जाँच, स्क्रीनिंग की जाए एवं प्रतिदिन जिले में आने वाले व्यक्तियों की सूची जिला स्तर पर भेजी जाये।
डॉ.नागवंशी ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु विकासखंड अंतर्गत एवं शहरी क्षेत्र हरदा में आने वाले समस्त गेहूँ उपार्जन केन्द्रों पर मेडिकल टीम द्वारा सभी मजदूरों एवं किसानों का स्वास्थ्य परिक्षण किया जा रहा है।