सामाजिक सरोकारों से जुड़ी मैमूना को महिला सशक्तीकरण विभाग ने जिले का लाडो अभियान का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया।

नरसिंहपुर ब्रेकिंग खबर बेटी मैमूना खान प्रदेश का गौरव।

नरसिंहपुर। कोरोना संक्रमण की जंग में अपनी जान जोखिम में डालने वाले स्वास्थ रक्षकों के लिए पीपीई किट खरीदने के वास्ते लाडो अभियान की ब्रांड एम्बेसडर मैमूना खान ने कोरोना आपदा प्रबंधन के नाम बीते दिनों कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर दीपक सक्सेना को 5000/₹ छात्रवृत्ति का बैंक ड्राफ्ट सौंपा।

मैमूना केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 9th में थी तब उन्होंने शासकीय ब्रांच प्राथमिक शाला की कटी विद्युत लाइन को अपनी गुल्लक के जमा किये हुए पैसे से लाइन जुड़वाने का काम किया था।

उसके बाद उसने अपने केंद्रीय विद्यालय की सड़क को प्रदेश के मुख्यमंत्री को कई बार चिट्ठी लिखकर 55:00 लाख की सड़क बनवाई थी।
इसके बाद अपनी और अपने भाई की छात्रवृत्ति, परिवार के सहयोग से शासकीय महारानी कन्या शाला में शौचालय बनवाया था।

सामाजिक सरोकारों से जुड़ी मैमूना को महिला सशक्तीकरण विभाग ने जिले का लाडो अभियान का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया।

जिसमें मैमूना ने कई कन्या स्कूलों में जाकर बेटियों को 18 साल से कम उम्र में शादी ना करवाने शपथ दिलवाई।

कई गरीब बेटियों की स्कूल की फीस एवं उनकी पढ़ाई को लेकर भी मैमूना मदद करती हैं।

हाल ही में मैमूना द्वारा महारष्ट्र के अतिरिक्त पुलिस कमिशनर अब्दुल रहमान द्वारा लिखी बुक Denial and deprivation का भी लोकार्पण भोपाल में किया था। इस बुक में लेखक श्री रहमान ने मैमूना द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपने केंद्रीय विद्यालय पहुँच मार्ग का बनवाने ज़िक्र किया है।

मैमूना ने अपनी जिद से अपने पिता से कहकर कई बच्चों की फीस, एडमीशन कराये साथ ही साथ केंद्रीय विद्यालय स्थित शराब ठेके को अलग करवाने, धरना बरगी रेल्वे गेट पर ओव्हर ब्रिज बनाये जाने को लेकर मिलावट खोरी को लेकर अनेक धरना प्रदर्शन किए।

मैमूना के सामाजिक कार्यों को लेकर जिले के कई कलेक्टरों ने कई सामाजिक संस्थाओं ने पुरुष्कृत किया है।

मैमूना इस समय में नरसिंहपुर स्थित पीजी कॉलेज सेकेंडियर की स्टूडेंट है।

ब्यूरो रिपोर्ट इमरान खान नरसिंहपुर।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर