कैलारस। मुरैना जिले के कैलारस की ग्राम पंचायत डोंगरपुर मानगढ़ में कृषक सहकारी संस्था शासकीय उचित मूल्य की दुकान न खुलने से पहले ही उमड़ी भीड़।
लॉकडाउन के दौरान ये भीड़ दिखना कोई आम बात नहीं है।
खतरा होने के साथ साथ ये साफतौर पर लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।
ये ख़बर कहीं और की नहीं बल्कि मुरैना कैलारस की शासकीय उचित मूल्य की दुकान केंद्र डोंगरपुर मानगढ का सुबह करीब 10 बजे का नजारा है।
लगातार सुबह इतनी भीड़ दिखाई दी जिसके लिए ना तो कोई पुलिस मैनेजमेंट दिखाई पड़ता है और ना ही लोग सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करते नजर आ रहे हैं।
बड़ा सवाल ये उठता है की अगर कोरोना संकट में इतनी भीड़ में से कोई एक भी व्यक्ति कोरोना पोस्टिव पाया जाता है तो इससे पूरा कैलारस मुरैना में आ सकता है। ये लोग आमतौर पर राशन लेने आये हुये हैं।
आखिर कार इसका जिम्मेदार कौन होगा। इसका जवाबदार कौन। मामले की गंभीरता को समझते हुए प्राथमिकता से इस मुद्दे को उठा रहा है बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है।
ब्यूरो रिपोर्ट गौरव गौड़।