मुंगेली जिला ग्राम पंचायत छाता में ग्रामीणों को गैस वितरण किया गया। गैस सिलेंडर वितरण में खुलेआम सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं ग्रामवासी।

मुंगेली छत्तीसगढ़

मुंगेली जिला ग्राम पंचायत छाता में ग्रामीणों को गैस वितरण किया गया।

गैस सिलेंडर वितरण में खुलेआम सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं ग्रामवासी।

गांव के कुछ पंच भी रहे शामिल। आपको बता दें कि वार्ड क्रमांक 05 से गणेश जांगड़े, वार्ड 09 से चैन दास, सोनवानी वार्ड 03 ईश्वर प्रसाद चतुर्वेदी, भागऊ पात्रे जिसमें सैकड़ों से भी ज्यादा लोग शामिल रहे।

पत्रकार ईश्वर कुमार द्वारा कहा गया कि सोशल डिस्टेंस पालन करो तो बहस करने लगे ग्रामवासी। जबकि यह बात भारत के हर नागरिक को भी मालूम है कि कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही इसका उपचार है।

ब्यूरो रिपोर्ट ईश्वर कुमार

पसंद आई खबर, तो करें शेयर