चिचोली
रेशम उधोग कर्मचारियों को छः महीने से तनख्वाह नहीं।
चिचोली रेशम उद्योग के कर्मचारियों को 6 माह से वेतन नहीं मिलने पर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
बैतूल जिले के झगडिया मंडाई के पास रेशम उत्पादन केन्द्र में चिचोली के बिघवा सहित आसपास के आदा सैकड़ा कर्मचारी मजदूरी कार्य करते हैं।
जिनको वर्ष 2019 नवम्बर से लगभग 6 माह का भुगतान नहीं मिलने पर तहसीलदार लवीना घागरे को कलेक्टर राकेश सिंह के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
दिलीप उइके, बसतीराम, एसके यादव ने कहा कि मजदूरी 6 माह की दिलाने की कृपा करें ताकी परिवार का भरण-पोषण कर सकें। जिले में नोडल अधिकारी संभागायुक्त रेशम उत्पादन उद्योग के अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट सुरेन्द्र बावने।