नागदा
नगर समाज सेवी और थाना इंचार्ज ने पेश की इंसानियत की मिसाल।
कोरोना संक्रमित क्षेत्र में फँसे देश की सेवा में लगे आर्मी जवान के घर खाद्य सामग्री।
यूँ तो चाहे हम अपने कार्यो का कितना भी ढिंढोरा पीटे परन्तु सच्ची सेवा वही है जो भूखों के पेट में अन्न पहुँचवाये।
ऐसा ही एक वाक्या नागदा नगर में घटित हुआ। जहाँ कोरोना संक्रमित क्षेत्र में फँसे आर्मी जवान जो कि राजोरी में ड्यूटी कर देश के काम आ रहा है।
इस फौजी घर में उसके बूढ़े माता पिता पिछले कुछ दिनों से नई दिल्ली क्षेत्र को कोरोना संक्रमित क्षेत्र घोषित होने पर भूखे रहकर मजबूरी में सामना करना पड़ रहा था।
एक समाज सेविका हेमलता तोमर को उस परिवार के बुजुर्ग लोगों के भूखे रहने का पता लगा।
फिर क्या था इस महिला ने नागदा थाना इंचार्ज श्याम सुंदर शर्मा से इस बारे मे चर्चा की और उन्हें इस परिस्थिति से अवगत कराया। थाना मंडी प्रभारी शर्मा ने इस घाटनाक्रम को संज्ञान में लेते हुए तुरंत कार्यवाही करते हुए सामान मंगवाया और उस जवान के घर तक पहुँचाया।
इस तरह कायम की इंसानियत की एक बड़ी मिसाल। जो औरों को भी शिक्षा देती है कि इस दुनिया में पैसा बड़ा नहीं है। बड़ा वही है जो सच में देश के और इंसानियत के काम आए।
ब्यूरो रिपोर्ट संजय शर्मा नागदा।