शासन की योजना आरोग्य सेतु का कार्य युध्द स्तर पर चालू।

बरेली।

शासन की योजना आरोग्य सेतु का कार्य युध्द स्तर पर चालू।

आर्सेनिकप्लस 30 एवं संजीवन वटी नगर में बाँट रही आगनबाड़ी कार्यकर्ता।

बरेली नगर के शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय के व्दारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के व्दारा आयुर्वेदिक दवा आर्सेनिकप्लस 30 नगर वार्डो में घर घर जाकर बाँटी जा रही है।

कार्यकर्ताओं व्दारा कोरोना वायरस से सुरक्षा के उपाय के साथ दवा के सेवन की विधि भी समझायी जा रही है।
जब इस आर्सेनिक आयुर्वेदिक दवा के विषय में डा.अनिल चौहान से इस दवा की क्षमता की जानकरी ली गयी तो चौहान ने विस्तार पूर्वक कोरोना संक्रमण से बचने, दवा के असर से होने वाले लाभ को बताया कि तीन दिन तक खाली पेट चार गोलियों का सेवन करना है। इसके खाने से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इसका कोई साईट ईफेक्ट भी नहीं होता है। डसिविल अस्पताल,आगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहित सभी कार्यालयों के माध्यम से वितरण कार्य किया जा रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट यशवन्त सराठे बरेली।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर