निवाड़ी
कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को लेकर जहां एक ओर मध्यप्रदेश सरकार गरीबों को हरसंभव मदद करने का प्रयास कर रही है तो वहीं अंतराष्ट्रीय समाज सेविका डॉक्टर वंदना शिवा द्वारा स्थापित अंतराष्ट्रीय संस्था नवधान्या देहली और बहुजन हितकारी शिक्षा प्रचार प्रसार समिति द्वारा निवाड़ी जिले में ग़रीब असहाय लोगों को खाद्य राहत सामग्री किट देकर कुछ हद तक मदद करने का प्रयास किया जा रहा।
आपको बता दें नवधान्या संस्था द्वारा दी जा रही खाद्यान्न किट में लगभग 15 तरह का सामान दिया जा रहा। जिसमें आटा, चावल, दाल, मसाले, नमक, साबुन और दंत मंजन आदि के साथ अन्य खाद्य सामग्री शामिल है।
इसी क्रम में संस्था से जुड़ी महिलाओं ने बताया जैविक कृषि महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा गांव गांव और घर घर जाकर गरीब असहाय मजदूर व्यक्तियों को राहत पहुंचाने खाद्यान्न किट वितरण की जा रही जो लॉकडाउन रहने तक अनवरत जारी रहेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट रफ़त जाफ़री।