औरंगाबाद। बारसीटाकली
वैश्विक प्रकोप “कोरोना” के कठीण दिनों के योद्धा यानी डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, पोलिस कर्मीयों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्थानिय “जमाअत-ए-इस्लामी हिंद” (JIH) ने ग्रामीण रुग्णालय बारसीटाकली को PPE किट्स एवं मास्क दिये।
बारसीटाकली पोलीस स्टेशन को सौ मास्क भेंट किये।
ग्रामीण रुग्णालय के डॉ.महेश राठोड एमएस ने जमाअत-ए-इस्लामी हिंद के इस कदम को उत्साह बढाने वाला कदम बताया।
साथ ही कब्रस्तान कमेटी के सुबूर सर को भी कब्रस्तान के लिए PPE किट दी गई।
कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते जारी लॉकडाउन से प्रभावित जरुरतमंद लोगों को सहायता की है।
अब तक 200 राशन किट्स का वितरण भी किया गया। किट में आटा, चावल, दाल, तेल, शकर, पत्ती एवं मसाला आदि का प्रबंध किया गया है।
इस कार्य में काशिफ अहमद खान, डॉ.इकबाल, डॉ. गुफरान, इरफान सर, नासिर खान, नसरुल्लाह खान, जावेद सर, रिजवान खान, असलम खान, सैयद समद, एहसान खान, अजीम हारूनी, इमरान खान, नदीमुलहक, अदीब खान एवं JIH अध्यक्ष डॉ.मुदस्सिर खान समेत अन्य लोगों ने हिस्सा लिया।
ब्यूरो रिपोर्ट अब्दुल क़य्यूम।