भिवंडी ग्रामीण परिसर में दो नये कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिलने से भिवंडी में कोरोना मरीजों की
तादाद बढ़ कर छः हो गई है।
जिसमें एक पुलिस कर्मी तो दूसरा महानगर पालिका का कर्मचारी शामिल है।
इन्हें उपचार हेतु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इनके परिवार के सदस्यों को कोरंटाईन कर दिया गया है।
भिवंडी तालुका के कल्याण रोड पर स्थित कोनगांव में रहने वाले एक पुलिस कर्मचारी में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
जो कि मुंब्रा पुलिस स्टेशन में कार्यरत है। जहाँ पर सीनियर पीआई सहित कई पुलिस वाले कोरोना से संक्रमित हैं।
इसी तरह कशेली गांव में रहने वाले एक व्यक्ति को कोरोना पाया गया है। जोकि ठाणे महानगर पालिका में मुकादम के पद पर कार्यरत है।
दोनों कोरोना मरीजों को ठाणे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि पुलिस कर्मी के पांच, मनपा कर्मी के चार परिजन सहित कुल नौ लोगों को कोरंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है।
ये जानकारी प्रांत अधिकारी मोहन नलदकर ने दी है। दोनों ही गांव परिसर को सील कर दिया गया है।
बता दें कि भिवंडी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर छ: हो गई है। इससे पहले एक मरीज जैतूनपुरा इलाके के साथ एक बेताल पाड़ा, औचित पाड़ा में पाए गए थे।
जबकि भिवंडी ग्रामीण परिसर के बोरीवली गांव से संक्रमित मरीज पाया गया था। जिसके कारण यहां मरीजों की संख्या छ: हो गई है।
जिसमें से तीन शहर में जबकि तीन ग्रामीण इलाके के हैं।
बढ़ते कोरोना के मद्देनजर प्रांत अधिकारी मोहन नलदकर ने बिना काम घर के बाहर न निकलने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील जनता से की है।
ब्यूरो रिपोर्ट मुस्तकीम खान भिवंडी।