जावर। कोरोना वायरस के चलते सीहोर जिले के सरहदी एसएसटी पॉइंट का देवास शाजापुर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने शनिवार देर रात्रि जायजा लिया।
इस दौरान सांसद महेंद्र सोलंकी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सांसद ने कहा कि अधिकारी कर्मचारी लगातार मुस्तेदी के साथ तैनात हैं साथ ही कहा कि मैं ने अभी जानकारी प्राप्त की है कि अनावश्यक लोगों को वापस लौटा दिया जाता है।
जो लोग बाहर से परमिशन के साथ आते हैं। उन लोगों को 14 दिन के लिए कोरेनटाइन कर दिया जाता है।
इस दौरान डिप्टी कलेक्टर आष्टा एसडीएम अंजू विश्वकर्मा, एसडीओपी संजीव पाठक, जावर तहसीलदार रतनेश श्रीवास्तव, जावर थाना प्रभारी योगेन्द्र यादव सहित एसएसटी पॉइंट पर तैनात कर्मचारी मौजूद थे।
ब्यूरो रिपोर्ट अदनान हुसैन।