वन विभाग भी वनवासियों का रख रहा ध्यान। बाँट रहे सुखी भोजन सामग्री।
रहटगांव मुख्य वन संरक्षक होशंगाबाद केके भारद्वाज के मार्गदर्शन तथा वन मंडलाधिकारी सामान्य वन मंडल हरदा लालजी मिश्रा के निर्देशन में लाॅकडाउन के द्वितीय फेज में उपवनमंडलाधिकारी उत्तर हरदा रमेश राठौर की उपस्थिति में वन परिक्षेत्र रहटगांव के वनग्राम गोराखाल में ऐसे 5 जरूरतमंद परिवारों को जो अपने जीवन यापन के लिये पूर्णतः मजदूरी पर निर्भर हैं। लाॅकडाउन के चलते आय से वंचित हैं। ऐसे वनवासियों समस्त वन कर्मचारी वन परिक्षेत्र रहटगांव के सहयोग से निःशुल्क राशन जिसमें 10 किग्रा आटा, 1 किग्रा दाल, 1 ली तेल, 1 किग्रा नमक, 1 किग्रा शक्कर, धनिया, मिर्च, हल्दी आदि सामग्री का वितरण किया गया।
इस दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी रहटगांव मुकेश रघुवंशी, परिक्षेत्र सहायक गोराखाल सन्तराम कलमे एवं बीट गार्ड गोराखाल पुरुषोत्तम पट्टा एवं वनकर्मी उपस्थित रहे।
निलेश गौर रहटगांव तहसील।