चिचोली ब्लाक में 6 खरीदी केन्द्रो पर तीन दिन में 251 क्विंटल खरीदा गेहूँ।
सबसे जादा सहकारी समिति केसीया में खरीदा 120 क्विंटल।
सहकारी समिति मलाजपुर आज तक रही खाली हाथ।
चिचोली ब्लाक में मध्यप्रदेश शासन द्वारा किसानों का गेहूँ समर्थन मूल्य 1925 रूपये पर 15 अप्रैल से शुरू हुई। जिसमें आदिम जाति सेवा सहकारी समिति चिचोली में अध्यक्ष राजू आर्य, प्रबंधक रूपेश सोनारे ने बताया कि हमारी संस्था में 84 क्विंटल गेहूँ समर्थन मूल्य पर चार किसानों का खरीदा गया।
गोडवाना विपणन संस्था प्रबंधक मधुराज विश्वकर्मा ने बताया कि 30 क्विंटल ही गेहूँ खरीद पाये हैं। मैसेस डाले गये हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में सहकारी समिति केसिया में प्रबंधक संतोष कहार के अथक प्रयास से रिकार्ड तोड 120 क्विंटल गेहूँ खरीदा गया। सहकारी समिति चिरापाटला में साढे पांच क्विंटल और सहकारी समिति चुनाहजुरी में 12 क्विंटल गेहूँ समर्थन मूल्य पर खरीदा गया है।
सहकारी समिति मलाजपुर में प्रबंधक गयाप्रसाद गौर, खरीदी केन्द्र प्रभारी प्रभात यादव ने बताया कि हमारे यहाँ अभी तक कुछ भी गेहूँ नहीं खरीदा गया। दो दर्जन से ज्यादा किसानों के सैम्पल आये हैं लेकिन बरसात होने से गेहूं में चमक दिखायी नहीं दे रही है ऐसे में शिकवा शिकायत भी हो रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट सुरेन्द्र बावने चिचोली।