वाराणसी। महिलाओं ने ऑनलाइन मीटिंग में मध्यम वर्ग के लोगों को राहत देने की सरकार से की मांग।

मां वैष्णो महिला सेवा संस्थान की महिलाओं ने ऑनलाइन मीटिंग में मध्यम वर्ग के लोगों को राहत देने की सरकार से की मांग।

मां वैष्णो महिला सेवा संस्थान द्वारा आमन्त्रित कि गई ऑनलाइन मीटिंग हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष रश्मि अग्रवाल और राष्ट्रीय महासचिव कृष्णा पांडेय के कुशल नेतृत्व में शानदार तरीके से सम्पन्न हुई।

आज का विषय मिडिल वर्ग की लॉकडाउन की विषम परिस्थितियों में क्या क्या कठिनाई का सामना और क्या सुविधा उनको सरकार द्वारा मिलनी चाहिए इस पर चर्चा हुई।

संस्था के पदाधिकारियों के साथ ही संस्था के सदस्यों ने भी मीटिंग में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने विचार रखे।

सबने मिलकर सरकार से मांग रखी कि इस कठिन दौर में मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए उनके बिजली के बिल, मकान एवं दुकान का किराया के साथ ही बैंक द्वारा लिए गए ऋण की किश्तों को माफ करें।

इस आपदा के समय उनके पास आमदनी नहीं होने की वजह से आर्थिक संकट की समस्या होने के कारण जीवनयापन कैसे होगा ये प्रश्न भी उत्पन्न हो गया है।

मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्षा रश्मि अग्रवाल और राष्ट्रीय महासचिव कृष्णा पांडेय के साथ माधुरी श्रीवास्तव, नीलम बजाज, श्वेता अग्रहरि, ममता गुप्ता, उषा अग्रवाल , आरती मल्होत्रा, ऋतु जैन, मंजु जायसवाल, शालिनी केशरी, तन्वी अग्रवाल, सुनिता गुप्ता उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट सन्तोष कुमार सिंह।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर