अनुपपुर में सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का कोल माफिया बना रहे मज़ाक।

अनूपपुर जिले के अमलाई, चचाई थाना क्षेत्र के बकहो बकही में लाकड़ाऊन, सोशल डिस्टेंसिंग का खुला माखौल उड़ाया जा रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण बकहो, बकही में देखने को मिल रहा है।

यहाँ अधिक संख्या में मजदूर कोल माफिया के इशारे में जान जोखिम में डालकर कोयले का उत्खनन कर परिवहन कर रहे हैं।

ऐसे ही बकही से कोयले का अवैध उत्खनन कर बुढ़ार की ओर परिवहन करते मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 5180 को गश्त के दौरान चचाई पुलिस ने धर दबोचा।

पकड़े गए कोयला सहित जप्त वाहन की कीमत लगभग 15 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है।

अवैध कोयले से लदा हुआ वाहन बद्री पाण्डेय निवासी ओपीएम के नाम पंजीकृत है।

पुलिस ने वाहन चालक और वाहन चालक के विरुद्ध खनिज अधिनियम, लॉकडाउन उलंघन और आईपीसी की धाराओं के साथ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

ब्यूरो रिपोर्ट भूपेंद्र पटेल।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर