बड़वाह। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा साफ स्वच्छ रखने के उदेश्य से साबुन किए वितरण।

बड़वाह। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा साफ स्वच्छ रखने के उदेश्य से साबुन किए वितरण।

प्रतिदिन सीआईएसएफ आरटीसी बड़वाह गरीब परिवार को दे रहे हैं खाना।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र बड़वाह के संरक्षिका प्राचार्या श्रीमती सुलोचना गुप्ता, उप प्राचार्य सुमन ठाकुर के मार्गदर्शन में गरीब और जरूरतमंदों को जरूरत की सामग्री दे रहे हैं।

खरगोन जिले के बड़वाह स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र बड़वाह के द्वारा सीआईएसफ संरक्षिका परिवार की तरफ से शनिवार सुबह करीब 250 गरीब परिवार सदस्यों को साफ स्वच्छ रखने के उद्देश्य से साबुन वितरित किए गए। ताकि संक्रमण के चलते यह लोग भी समय-समय पर हाथ धोकर स्वयं को सुरक्षित रख सकें।

इस महामारी से अपने अपने बच्चों को साफ स्वच्छ रख सकें। आपको बता दें की केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के माध्यम से पूर्व भी इस प्रकार की कई मुहिम चलाई गई हैं। जिससे गरीब ओर जरूरतमंदों लोगों को आर्थिक सहायता मिली है और इसी तरह आगे भी सहायता देने का प्रयास करेंगे।

देश को इस महामारी से निकालने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

सीआईएसएफ आरटीसी बड़वाह के डीआईजी हेमराज गुप्ता के माध्यम से प्रतिदिन कैम्पस में बनने वाले भोजन की मात्रा अधिक बनवाकर गरीब बस्तियों में भेजा जा रहा है। जो शहर के जागरूक युवाओं द्वारा रात्रि में गरीब बस्ती में जाकर वितरित किया जा रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट प्रभु प्रेम कुमार दोगाया।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर