ठाणे भिवंडी दूध विक्रेता सहित 14 पर मॉस्क न लगाने का केस दर्ज, मचा हड़कंप।
भिवंडी पुलिस ने एक दूध विक्रेता सहित 14 ऐसे लोगों पर केस दर्ज किया है जो लॉकडाउन के बावजूद नियम कानून को ताक पर रखकर न सिर्फ अवैध भीड़ इकट्ठा कर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे थे बल्कि मॉस्क भी नही लगाए थे।
पुलिस की इस कार्यवाई से लोगों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 17 अप्रैल रात्रि 9:00 बजे कोटरगेट मस्जिद के पास कबिस्तान परिसर, शकील रजा मोमिन के कार्यालय परिसर में एक दर्जन लोग बिना मास्क लगाए इकट्ठा हुए थे।
जिसके कारण लाॅकडाउन, जमाबंदी कानून की धज्जियां उड़ रही थी।
लोगों में इस कारण कोरोना फैल सकता था। जिसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इन लोगों को लॉकडाउन कानून का दोषी पाया। जिसके बाद भिवंडी शहर पुलिस ने आयुक्त ठाणे, जिलाधिकारी ठाणे द्वारा दिये गये आदेश के उल्लंघन करते हुए पाए शकील रजा, वकास अहमद, सगीर मलिक, सलीम साजिद मोमिन, कासिम मोहम्मद, साकी अंसारी, सिमरन मोहम्मद, असलम अंसारी, महबूब अहमद, बशीर मोमिन, सैफ फिरोज खान, सोहेब हमीद सैयद, शकील इरफान सैयद, अनिस मोहम्मद हुसैन शेख, दानिश समसुद्दीन मोमिन, साजिद शब्बीर अहमद मोमिन, फुरकान मोहम्मद असलम अंसारी, मोहम्मद शकील, इलियास मोमिन सहित 13 लोगों पर आईपीसी की धारा 188, 269 270, आपत्ति व्यवस्थापन अधिनियम 51 (ब), साथ रोग प्रतिबंधक कायदा 1857 के 2, 3, 4, महाराष्ट्र राज्य कोव्हिड-19 उपाय योजना 2020 के कालम 11, महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम 1951 के कालम 37(3) 135 के तहत केस दर्ज किया है।
इसी तरह शांति नगर पुलिस ने गैबीनगर स्थित जापान दूध डेयरी के मालिक बिलाल सलीम अहमद शेख के खिलाफ मामला दर्ज किया है।जिन्होंने कि 17 अप्रैल सुबह 11 बजे के दरम्यान अपने दूध डेयरी पर आए ग्राहकों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं दिया। साथ ही दुकान के अंदर सैनिटाइजर, हैंड वाश नहीं रखा था।
ब्यूरो रिपोर्ट मुस्तकीम खान भिवंडी।