ठाणे भिवंडी। राशन दुकानदरों से अवैध राशन की वसूली करने वाला गिरोह सक्रिय।
आए थे सैनिटाइजर बांटने, दुकानों पर लाइन लगवाने खुद करने लगे वसूली।
ग्राहकों के नाम पर करते झूठा शिकायत, खुलासा होने पर अधिकारियों को दे रहे धमकी।
भिवंडी में इन दिनों राशन दुकानदारों अवैध राशन की वसूली करने वाला गिरोह सक्रिय है।
जो सरकारी राशन की दुकानों के सामने ग्राहकों की भीड़ को सोशल डिस्टेंसिंग पर खड़ा करने के साथ जनता को सैनेटाइज करने का काम राशनिंग अधिकारी से करने का परमिशन तो लिया।
लेकिन इसे न कर लॉकडाउन की आड़ में अवैध तरीके से राशन की उगाही में जुट गए हैं।
जो ग्राहकों के मोबाइल से दुकानदार के खिलाफ पहले शिकायत करते हैं बाद में उसे डरा धमका कर बड़े पैमाने पर राशन सामग्री की वसूली कर रहे हैं।
इस गिरोह के इस कृत्य से गरीबों को उनका हक मारा जा रहा है।
भिवंडी के राशनिंग अधिकारी राजन शेलके ने बताया कि कुछ दिन पहले एक संस्था के कुछ लोग उनके पास आए और राशन की दुकानों पर सरकार की तरफ से मिलने वाले राशन को लेने के लिए आने वालों का लाइन लगाने के साथ सैनेटाइज देने का अनुमति लिया।
लेकिन इसके बाद इस संस्था के लोग अपने सही कार्य को करने के बजाय खुद राशन दुकानदारों को हड़का कर
राशन दुकानदारों से गोनी गोनी चावल, गेंहू की जबरन वसूली शुरू कर दिए हैं।
राशन अधिकारी राजन शेलके ने बताया कि जो दुकानदार राशन देने में आनाकानी करते हैं ऐसे लोगों को उनके खिलाफ राशन लेने वालों को बरगलाकर उनसे उनका मोबाइल लेकर कंप्लेट कर देते है।
लेकिन जब इसकी जांच की जाती है तो वह झूठा साबित होता हैै।
इस अधिकारी ने बताया कि भिवंडी के राशनिंग कार्यालय के अंतर्गत 189 सरकारी राशन की दुकान हैं।
उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल से अप्रैल महीने के राशन के साथ केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया पांच किलो चावल मुफ्त दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में एक लाख 34 हजार ऑनलाइन रजिस्टर्ड राशन कार्ड हैं। जिसमें 17 अप्रैल तक एक लाख नौ हजार कार्ड धारक अप्रैल महीने का राशन उठा चुके हैं।
जबकि 57 हजार कार्ड धारकों को मुफ्त प्रति व्यक्ति पांच किलो केंद्र सरकार से आया राशन वितरित किया जा चुका है।
बावजूद यह गिरोह खुद के फायदे के लिए राशनिंग अधिकारी के साथ दुकानदारों को दम दे रहे हैं।
हैरत की बात यह है कि राशन कार्ड धारकों को नियम के अनुसार राशन मिलने के बावजूद मुंबई की इस संस्था के लोग दुकानदारों को परेशान करने के लिए राशन अधिकारी के पास शिकायत लेकर गए।
जब अधिकारी ने मौजूदा समय में दुकानदारों के कार्य से संतुष्टि जाहिर की तो ये लोग अधिकारी को उसी पर केस दर्ज करने की धमकी देने लगे।
जिसकी सूचना उन्होंने फिलहाल शहर के तमाम जन प्रतिनिधियों को दी है। राशन अधिकारी शेलके के बताया कि ये लोग सरकारी काम में व्यवधान पैदा कर रहे हैं।जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ सकता है।
ब्यूरो रिपोर्ट मुस्तकीम खान भिवंडी।