सारण ज़िला में मुस्लिम समुदाय के लोगों के सौजन्य से कोरोना आपदा में हर समुदाय हर वर्ग के मजबूर बेसहारा ग़रीब ज़रूरतमंद परिवारों को राशन मुहैया कराया जा रहा है।
विदित हो कि छपरा नगर निगम में लगभग 25 दिनों से हर मुहल्ले में मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा सूखा राशन एवं भोजन वितरण कार्य किया जा रहा हैं एवं प्रवासी मज़दूरों को भी भोजन पानी की व्यवस्था एवं आर्थिक मदद की जा रही है।
ज़िले भर में चिन्हित दस हज़ार ग़रीब ज़रूरतमंद परिवारों को सूखा राशन मुहैया कराने का लक्ष्य है।
सारण ज़िले में ज़रूरतमंदों की मदद के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग काफ़ी बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं।
सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सूखा राशन का पैकेट तैयार कराया जा रहा है।
राशन वितरण करने में हाजी आफ़ताब आलम खान अध्यक्ष अहमद रज़ा वेलफ़ेयर ट्रस्ट, हाजी अब्दुल्लाह खान, परवेज़ आलम खान, हाजी आफताब हुसैन क़ादरी, हाजी जमाल खान, हाजी असलम खान, हाजी फखरूद्दीन अहमद खान, मोहम्मद आरिफ़ खान, मेराज खान, मोहम्मद यूसुफ़ खान, हाजी आफाक अहमद खान, नासीर हसन खान, शाहीद खान, हाजी फ़हीम अशरफ़ खान, मोहम्मद अरमान एवं हाजी मेहरे आलम खान आदि ने मुख्य रूप से हिस्सा ले रहें हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट सैयद शकील हैदर।