संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी ने 129 जरूरतमंद को राहत सामग्री का किट किया वितरण।

वाराणसी

संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी ने 129 जरूरतमंद को राहत सामग्री का किट किया वितरण।

वाराणसी। कोविड -19 विश्वव्यापी महामारी के कारण लॉकडाउन फेज़ दो से गुजर रहे विषम परिस्थितियों में संजीवनी वेलफेयर सोसायटी द्वारा 20 अप्रैल सोमवार को 26 वे दिन पूरी एकजुटता के साथ अपना कदम आगे बढ़ाते हुए वाराणसी के नगवां और अस्सी घाट क्षेत्र के गरीब, असहाय परिवार के लोगों के साथ तीन दिव्यांग परिवारजनों के लिए 10 दिन की जरूरत पूरी करने वाले राशन किट का वितरण किया।

राशन किट में आटा, दाल, चावल, तेल, नमक, मसाले इत्यादि सामग्री प्रदान की गई।

स्थानीय लोगों को सेनेटाइजर, मास्क, और कोरोना जैसी भयानक और कठिन महामारी से बचाव के उपाय वाले पंपलेट का वितरण कर जागरूक किया गया।

इसके साथ ही 700 पैकेट बने भोजन का वितरण जरूरतमंदों , गरीबों के साथ दिव्यांग जनों के बीच किया गया।

सभी को सोशल डिस्टेंस में रहने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की गयी।

राशन वितरण का कार्य सोसायटी के महासचिव और महाश्वेता हॉस्पिटल के डायरेक्टर विद्यासागर पांडे, मीडिया प्रभारी दिवाकर द्विवेदी, सोसायटी के कार्यकर्ता कन्हैया केसरी, भानु भूषण पांडेय द्वारा पुलिस प्रशासन की मदद से लोगों में खाने पीने की चीजें वितरण की जा रही हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट सन्तोष कुमार सिंह।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर