भोपाल में 12 दिन की बच्ची कोरोना मरीज |

भोपाल में 12 दिन की बच्ची कोरोना पॉज़िटिव।

भोपाल में 12 दिन की बच्ची को कोरोना मरीज पाया गया। स्वास्थ अधिकारी के अनुसार ये राज्य की सबसे काम उम्र की कोरोना मरीज हो सकती है।

बच्ची के पिता का कहना है कि बच्ची 7 अप्रैल को पैदा हुई थी। शायद महिला स्वास्थ कर्मी से संक्रमण मिला होगा जो उसके जन्म के समय ड्यूटी पर थी।

भोपाल के मुख्य चिकत्सा एवम स्वास्थ्य अधिकरी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया की रविवार को जाँच में माँ और नवजात बच्ची में कोरोना संक्रमण पाया गया।

पिता ने कहा की 11 अप्रैल को माँ और बच्ची हॉस्पिटल से छुट्टी लेकर आए थे जब दूसरे दिन अख़बार में पढ़ा की मेरी पत्नी की डिलेवरी के वक्त डियूटी पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। तब मुझे शक हुआ की कहीं बच्चे और माँ तो कही संक्रमण तो न फैला हो। तब हॉस्पिटल वालों से सम्पर्क किया। उन्होंने कुछ नहीं किया तब मैंने बरखेड़ी इलाके में लगे स्वास्थ शिविर में बच्ची और माँ की जाँच कराई  तब डॉ. ने सेम्पल लिए और जाँच के लिए भेजे गए रविवार को पॉजिटिव रिपोर्ट पाया गया।

साभार : जनसत्ता

पसंद आई खबर, तो करें शेयर