सारण। भारतीय जनता पार्टी छपरा सारण के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने बिहार के एनडीए सरकार को दिया धन्यवाद एवं जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों मीडिया कर्मियों को दिया धन्यवाद एवं प्रशस्ति पत्र.
भाजपा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने बिहार के एनडीए सरकार नीतीश कुमार एवं सुशील कुमार मोदी को बिना राशन कार्ड वाले लोगों को राशन उपलब्ध कराने हेतु दिए गए आदेश के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद दिया है।
बिहार में पहली बार भारतीय जनता पार्टी छपरा के जिला अध्यक्ष ने सरकार से मांग की थी कि बगैर राशन कार्ड वाले को भी राशन मिलना चाहिए।
इसके उपरांत ही बिहार सरकार ने जिला अध्यक्ष के निवेदन पर संज्ञान लेते हुए आदेश दिया एवं नियम बनाया कि बगैर राशन कार्ड धारियों को भी राशन मिले।
इसके लिए भाजपा के जिलाध्यक्ष ने एनडीए सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को धन्यवाद दिया।
इसके साथ ही जिले के सभी कोरोना योद्धाओं इसमें जिले के अधिकारीयों, मीडिया कर्मियों से मिलकर जिला अध्यक्ष ने वैश्विक महामारी कोरोना के युद्ध में उनके बेहतरीन कार्य कुशलता के लिए प्रशस्ति पत्र एवं धन्यवाद दिया।
साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी से पूरे शहर को सैनिटाइज एवं दवाइयों के छिड़काव सफाई कराने के लिए बल देने का आग्रह किया।
इस क्रम में जिलाधिकारी से अपने आवास से पैदल ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने पदाधिकारियों के साथ जिला अधिकारी, जिला पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन छपरा, मीडिया कर्मियों से मिले एवं उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं धन्यवाद दिया.
भाजपा के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों वरिष्ठ नेताओं से आग्रह किया कि वह बिना राशन कार्ड वाले लोगों को चिन्हित करने का कार्य करें तथा उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराएं।
इस क्रम में जिला अध्यक्ष के साथ जिला महामंत्री शांतनु कुमार, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनू सिंह, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, आईटी सेल के जिला संयोजक कुमार भार्गव, आदित्य अग्रवाल एवं निशांत राज इत्यादि उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट सैयद शकील हैदर।