प्रधानमंत्री जी रेलवे स्टेशनों के आसपास रहने वाले दिहाड़ी मजदूर एवं रोज कमाकर खाने वाले गरीबों एवं असहायों को की राहत प्रदान |

जनसम्पर्क विभाग,पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी।

वाराणसी, 20अप्रैल, 2020: वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के देशव्यापी आव्हान पर लाॅकडाउन की स्थिति में प्रभावित गरीब परिवारों की सहायता करने हेतु रेलवे स्टेशनों के आसपास रहने वाले दिहाड़ी मजदूर एवं रोज कमाकर खाने वाले गरीबों एवं असहायों को राहत प्रदान करने के लिए मंडल रेल प्रबन्धक श्री विजय कुमार पंजियार के निर्देशानुसार वाराणसी मण्डल पर आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं |

इस क्रम में मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती मनीषा पंजियार एवं सचिव श्रीमती प्रियंका प्रवीण द्वारा मांडुवाडीह एवं लहरतारा के आस-पास के एरिया में असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्रीयां एवं लंच पैकेट वितरित किया गया।

इसके साथ ही मंडल के विभिन्न स्टेशनों के आस पास स्टेशन पर निर्भर रहने वाले छोटे दुकानदार, दिहाड़ी मजदूर एवं निराश्रितों को स्टेशन के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों द्वारा समय समय पर भोजन नियमित रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है।

इसी क्रम में मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री ऋषि पाण्डेय के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी निरीक्षकों द्वारा प्रतिदिन मंडल के प्रयागराज रामबाग, राजातालाब, औड़िहार, मांडुवाडीह, वाराणसी सिटी, बलिया, मऊ, रसड़ा, आजमगढ़, देवरिया सदर, सीवान, थावे, छपरा एवं छपरा कचहरी स्टेशनों के आस-पास जीवकोपार्जन करने वाले भूखे प्यासे गरीब, मजदूर, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को रेलवे सुरक्षा बल की तरफ से लॉकडाउन लागू होने के बाद से अब तक कुल 10,538 खाने के पैकेट्स तैयार कर रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षकों के द्वारा वितरित किये गये।

इसके साथ ही फल एवं बिस्किट के पैकेटों को भी वितरित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त इन असहाय गरीबों को कोरोना वायरस से बचाव के लिये उनकी उचित काउन्सिलिंग भी की जा रही है।

काउन्सिलिंग के दौरान उनकों संक्रमण से बचाव हेतु मास्क पहनकर रहने, अपने अपने स्थान पर एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाकर रहने तथा नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोते रहने को निर्देशित भी किया गया।

इस कठिन समय में वाराणसी मंडल के रेलवे सुरक्षा बल के जवान रेल संपत्ति की सुरक्षा के कर्तव्यपालन के अलावा गरीबों एवं असहायों को राहत प्रदान कर उनका विश्वास बनाये रखने के लिये मुस्तैदी से उनका लगातार मनोबल भी बढ़ा रहे हैं।

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा लाॅकडाउन की अवधि समाप्त होने तब तक खाने के पैकेट, फल आदि का वितरण जारी रहेगा।

अशोक कुमार जन सम्पर्क

अधिकारी,वाराणसी।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर