नामदेव समाज विकास परिषद के सदस्यों ने कोरोना के कर्मवीरों का किया सम्मान।

कैलारस

नामदेव समाज विकास परिषद के सदस्यों ने कोरोना के कर्मवीरों का किया सम्मान।

नामदेव समाज विकास परिषद मध्यप्रदेश मुरैना जिला इकाई के जिला अध्यक्ष प्रदीप नामदेव के नेतृत्व में कोरोना महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाने में जुटे कर्मवीरों का सर्किट हाउस पर पुष्पमाला एवं शॉल श्रीफल देकर कैलारस के तहसीलदार नरेश शर्मा का स्वागत किया।

कैलारस नगर में तहसीलदार, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं नगर के सफाई कर्मियों नगर के युवाओं, बुजुर्गों, समाजसेवियों ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ कर बचाया।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर लाॅकडाउन का पूर्ण सहयोग कर नगर वासियों का मनोबल बढ़ाते हुये लॉकडाउन में अपने-अपने घर में रहने के लिए कहा और कहा कि जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।

इस मौके पर तहसीलदार ने कैलारस के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल वेन चला कर दैनिक उपयोग की वस्तुएं घर घर पहुंचाने का सराहनीय प्रयास किया।

खाने की सामग्री, मास्क, वितरण करवाये एवं शहर को सेनेटाइजर भी कराया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट राजेन्द्र सिंह धाकड़।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर