ट्रैन धमाके के आरोपियों को पकड़ने पर इंस्पेक्टर चन्द्रवंशी को मिला था सम्मान।
इंदौर के शहीद जूनी इंदौर के थानेदार स्वर्गीय देवेन्द्र चन्द्रवंशी का होशंगाबाद से गहरा नाता रहा है। टीआई चन्द्रवंशी होशंगाबाद में 2015 से 2018 तक जिले के विभिन्न थानों में अपनी श्रेष्ठ सेवायें दे चुके हैं।
होशंगाबाद देहात थाना प्रभारी के तौर पर इनका कार्यकाल सर्वश्रेष्ठ रहा। कई बड़े गम्भीर मामलों का इन्होंने पर्दाफाश किया है।
भोपाल-इंदौर पैसेंजर ट्रेन में बम विस्फोट करने वाले एक दहशतगर्द को पिपरिया से गिरफ्तार करने में इनकी अहम भूमिका रही थी।
स्वर्गीय देवेन्द्र चन्द्रवंशी की इस बहादुरी के लिए तत्कालीन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इन्हें मालव ज्योति अलंकरण से सम्मानित किया था।
स्वर्गीय देवेन्द्र चन्द्रवंशी मध्यप्रदेश के उन टॉप टेन इंस्पेक्टर्स की लिस्ट में शुमार थे जिन्हें साइबर एक्सपर्ट माना जाता है।
बतौर सिपाही के रूप में चयनित होने के बाद देवेन्द्र ने अपना स्पेशलिजेशन साइबर पुलिस में ही किया था।
2007 के बैच में सब इंस्पेक्टर नियुक्त होने के बाद टीआई बनकर ये इंदौर में पदस्थ हुए। जूनी इंदौर थाना प्रभारी रहते इन्होंने कई ग़रीब परिवारों की हर सम्भव मदद की।
मिज़सा इंडिया मीडिया परिवार इन्हें कोटि कोटि आदरांजलि अर्पित करता है।