खातेगांव। जनता की सुरक्षा करने वाले कर्मयोद्धाओं ने फ्लैग मार्च निकाला।

खातेगांव। जनता की सुरक्षा करने वाले कर्मयोद्धाओं ने फ्लैग मार्च निकाला।

नगर के नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर बैंड बाजे के साथ स्वागत सम्मान किया।

खातेगांव। आज पूरे देश में कोरोना वायरस जैसी महामारी फैली है जिसे रोकने के लिए और आम जनता की सुरक्षा के लिए शासन प्रशासन दिन और रात अपनी जान जोखिम में डालकर आम जनता की सुरक्षा में लगा है।

खातेगांव नगर में सोशल डिस्टेंस और लॉकडाउन का कहीं उल्लंघन तो नहीं हो रहा है इसी की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे भी चलाए गए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा.नीरज चौरसिया के नेतृत्व में खातेगांव पुलिस थाने के सामने से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में एसडीओपी बृजेश सिंह कुशवाह, थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती, तहसीलदार राधा महंत, जनपद सीईओ टीना पंवार, नगर परिषद अधिकारी आनंदीलाल वर्मा सहित पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारियों सहित, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारगण और नगर में सेवा दे रहे वॉलिंटियर्स भी शामिल रहे।

फ्लैग मार्च पुलिस थाना खातेगांव से शुरू कर चमन चौक, इमली बाजार, अटल चौक, चौपाटी, जामा मस्जिद चौराहा, जूना अड्डा, कोयला मोहल्ला, मंडी गेट होते हुए पुनः पुलिस थाने पहुंचा।

इस दौरान फ्लैग मार्च में शामिल कर्मयोद्धाओं का नगर के विभिन्न स्थानों पर जनता ने अपने घरों कि छत एवं घर के सामने आकर पुष्प वर्षा, बैंड बाजे एवं ताली बजाकर स्वागत सम्मान किया।

मुस्लिम समाज ने भी जवाहर चौक चौपाटी, जामा मस्जिद चौराहा, कोयला मोहल्ला जैसे स्थानों पर पुष्प वर्षा कर सम्मान किया। एकता का परिचय दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट आमीन मंसूरी।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर