रहटगांव। पुलिस थाना परिसर में सोमवार दोपहर को व्यापारी बंधु एवं प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से प्रभारी तहसीलदार संगीता मेहतो, थाना प्रभारी सुरेखा निमोदा की मौजूदगी में आगामी दिनों में व्यापारी सहित अन्य व्यापार के संबंध में सहमति पर चर्चा की गई।
जिसमें शासन के नियमानुसार कोरोना वायरस के चलते अपने अपने प्रतिष्ठान दुकानें कब कब किस किस समय खोले जाना है। इस विषय पर चर्चा की गई।
सहमति में सब्जी की दुकान सुबह 7:00 बजे से 12:00 बजे तक खुलेंगी।
किराना दुकान सुबह 7:00 बजे से 4:00 बजे तक अन्य दुकानें जो शासन प्रशासन ने बताया गया है वही दुकानें खुलेगी।
सभी को नियमों का पालन करना पड़ेगा। थाना प्रभारी सुरेखा निमोदा ने बताया कि मास्क लगाना जरूरी है अगर बगैर मास्क के कोई मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी। सख्ती से कार्य किए जाएंगे।
प्रभारी तहसीलदार मेहतो ने बताया कि सब्जी व्यापारियों से भी चर्चा की गई है उनकी सहमति भी ले ली गई है।
ऑटो पार्ट्स, खाद बीज की दुकान एवं अन्य प्रतिष्ठान जो पहले से खुलते थे वह भी उसी समय पर खुलेंगे। दुकानों के सामने गोले लगाना अनिवार्य है।
सभी व्यापारियों से सहमति के बाद निर्णय लिए गए हैं। इस दौरान व्यापारी मंडल अध्यक्ष बंटी राठौर, उपाध्यक्ष विजय गौर, गणेश गुर्जर, सुभाष अग्रवाल, श्रवण जोशी, निलेश राठोर सहित व्यापारी गण मौजूद रहे।
निलेश गौर रहटगांव तहसील।