गोरखपुर में बेली पार व्यापारी संघ ने प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा की राशि।
गोरखपुर। करोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव एवं राहत के लिए प्रधानमंत्री केयर्स में व्यापार मंडल बेलीपार के अध्यक्ष विजय कुमार मोदनवाल, महामंत्री डॉ सदरूद्दीन ने व्यापारियों के आपसी सहयोग से 60100/- रुपये की सहयोग राशि का ड्राफ्ट उपजिलाधिकारी बांसगांव संजीव दीक्षित को सौंपा।
इस अवसर पर श्री दीक्षित ने कहा कि व्यापार मंडल बेलीपार के सदस्यों ने लाकडाउन का अनुपालन करते हुए प्रशासन के साथ मिलकर डोर टू डोर राशन एवं सब्जी का वितरण सुचारू रूप से संचालित कर रहे हैं।
आपदा एवं बचाव हेतु बनाए गए प्रधानमंत्री केयर्स में सहयोग राशि देकर देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन में प्रशंसनीय कार्य किया है।
इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्राधिकारी बांसगांव नितेश सिंह ने कहा कि संयम से काम लें, घर से बहुत जरूरी हो तो बाहर निकलें। लाकडाउन का अनुपालन सख्ती के साथ किया जाएगा।
करोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच बेलीपार के व्यापारियों द्वारा किया गया कार्य अति प्रशंसनीय है।
इस दौरान व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष राधेश्याम जायसवाल, संरक्षक मदन मोहन मोदनवाल, सोहनलाल मंगरु प्रसाद, विजय मद्धेशिया, दयानंद, देवेंद्र गुप्ता , विक्की जायसवाल, बैजनाथ वर्मा, संतोष मद्धेशिया, विनय कुमार मोदनवाल, संदीप कश्यप, अजय मोदनवाल, दीपक त्रिपाठी आदि व्यापारी गण मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट देवब्रत पाण्डेय ।