हरदा कलेक्टर ने खेड़ा वेयरहाउस में देखी स्टोरेज व्यवस्था।
हरदा 21 अप्रैल 2020/राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी का कार्य किया जा रहा है।
खरीदी केंद्रों से गेहूँ का परिवहन कर गोदामों एवं वेयरहाउस में रखा जा रहा है।
कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं जिला पंचायत सीईओ दिलीप कुमार यादव ने भादूगांव खरीदी केंद्र एवं शासकीय वेयरहाऊस खेड़ा का निरीक्षण कर उपज की लोडिंग, परिवहन, वेयरहाउस पहुंचने के बाद उपज का तौल एवं स्टोरेज संबंधित समस्त प्रक्रिया देखी।
दोनों अधिकारियों ने भादूगांव खरीदी केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने, साबुन अथवा सैनिटाइज़र का प्रयोग, किसानों के लिए सभी व्यवस्थाएं करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अपने समक्ष उपज को ट्रक में लोड करवाया। इसके पश्चात अधिकारी द्वय द्वारा शासकीय वेयरहाउस खेड़ा में उपज की तौल, अनलोडिंग एवं भंडारण की प्रक्रिया देखी। उन्होंने नागरिक आपूर्ति निगम के मैनेजर से उपज की एकसेप्टेन्स पर्ची भी बनवाई।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि गोदाम या वेयरहाउस पर जब उपज तौली जाती है तो उस तौल-कांटे की पर्ची की एक प्रति संबंधित समिति प्रबंधक को भी उपलब्ध करवाई जाए।