खातेगांव में आगामी पर्वो को देखते हुए खातेगांव पुलिस थाने पर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।

आगामी पर्वो को देखते हुए खातेगांव पुलिस थाने पर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।

खातेगांव। वैसे तो खातेगांव स्थानीय प्रशासन की नगर में चाक चौबंद व्यवस्था है। प्रशासनिक अमले द्वारा लगातार लोगों को इस महामारी से बचने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।

लगातार माईक से ऐलान करा कर, तो कभी फ्लैग मार्च निकालकर जनता को समझाईश भी दी जा रही है कि वे अपने घरों में ही रहें।

लॉकडाउन का पालन करें। आगामी पर्वो के मद्देनजर रखते हुए खातेगांव पुलिस थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में तहसीलदार श्रीमती राधा महंत, एसडीओपी बृजेश सिंह कुशवाहा, थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर गणपत सिंह पटेल, नगर परिषद अधिकारी आनंदीलाल वर्मा सहित नगर के हिंदू, मुस्लिम, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारगण मौजूद रहे।

बैठक में कई अहम निर्णय लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने साफ शब्दों में कहा है आगामी सभी पर्व घर बैठ कर ही मनाएं।

कोई भी मंदिर मस्जिद ना जाएं। नमाज/पूजा/प्रार्थना घर में ही करें। ना कोई बिना काम के घर से बाहर निकले और ना ही किसी बाहरी व्यक्ति को अपने घर बुलाए।

यदि कोई बाहरी व्यक्ति आपके घर आता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।

अपनी जाँच कराएं। छुपाने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। आगामी आदेश तक लाकडाउन का पालन करें।

ब्यूरो रिपोर्ट आमीन मंसूरी।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर