कोरोना से जंग जीतने वाले जंगबाज़ो को कमिश्नर एवं डीएम ने गुलाब का फूल, सैनिटाइजर, मास्क देकर किया विदा |
कमिश्नर और जिलाधिकारी ने डाक्टरो एवं स्टाफ का सराहनीय योगदान देने पर उन्हें माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
वाराणसी कमिश्नर दीपक अग्रवाल एवं जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने 21अप्रैल मंगलवार को जिला अस्पताल पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में इलाज करा रहे 11 पाजीटिव मरीजों को निगेटिव होकर कोरोना महामारी की जंग जीतने के उल्लासपूर्ण क्षणों में उन्हें गुलाब का फूल, सैनिटाइजर, मास्क इत्यादि देकर उनके घरों को विदा किया।
अस्पताल से विदा होने वाले मरीजों में तीन महिलाएं, आठ पुरूष हैं। जिसमें जनपद जौनपुर से तीन, गाजीपुर से पाँच और वाराणसी के गंगापुर से दो महिलाएं तथा एक महिला बजरडीहा निवासी है।
इस अवसर पर कोरोना से जंग जीतकर अपने घरों को जाने वाले ग्यारह लोगों को विदाई देते हुए हास्पिटल के सभी डाक्टर, स्टाफ एवं अन्य उपस्थित जनों द्वारा ताली बजाकर उनका स्वागत किया गया।
उन्हें प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा स्वस्थ्य होने की शुभकामनाएं देते हुए घर में रहने एवं सोशल डिस्टेसिंग के पालन की सलाह दी गई।
ठीक होकर जाने वाले मरीजों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कोरोना जैसी बीमारी से किसी को डरने की जरूरत नहीं, अगर किसी को लक्षण पाये जाते हैं तो वे तुरन्त पण्डित दीनदयाल उपाध्याय हास्पिटल में आकर अपनी जाँच करा सकते हैं।
कमिश्नर एवं जिलाधिकारी ने इस अवसर पर डाक्टरों एवं स्टाफ का सराहनीय योगदान देने पर उन्हें माल्यार्पण कर सम्मानित भी किया। जिससे उनमें इस खतरनाक बीमारी के शिकार लोगों को सेवा के द्वारा ठीक करने की ऊर्जा बनी रहे और आगे भी अथक सेवा से लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिलाते रहें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रोटोकाल अतुल कुमार, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.वी.बी. सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट सन्तोष कुमार सिंह।