ठाणे भिवंडी। कोरोना वायरस की गंभीरता को समझे भिवंडी वासी: परवेज़ खान पीके।

ठाणे भिवंडी। कोरोना वायरस की गंभीरता को समझे भिवंडी वासी: परवेज़ खान पीके।

भिवंडी कोरोना वायरस को लेकर हर जगह लॉकडाउन कर दिया गया है।

उसके बावजूद भी देश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है।

इसी को लेकर कांग्रेस महाराष्ट्र प्रदेश असंगठित कामगार उपाध्यक्ष परवेज़ खान पीके ने भिवंडी की जनता से अपील करते हुए कहा कि शहर की जनता घर में ही रहें और सुरक्षित रहें।

आपको बता दें की भिवंडी मजदूर बाहुल्य क्षेत्र है जहां पर ज्यादातर मजदूर तबका है।

पूरे शहर में लॉकडाउन किया गया है लेकिन भिवंडी शहर के चौराहे, रास्ते और बाजारों में भीड़ को देखकर लगता है की इनको कोरोना वायरस की गंभीरता नहीं है।

बाहर निकलकर घुमनेवालों में से कोई इस वायरस का शिकार नहीं हुआ है लेकिन जो इसका शिकार है उसे और उसके परिवारवालों को गंभीरता मालूम है।

बाजारों और भाजी मार्केट में भीड़ करने वाले ज्यादातर सिर्फ अपना समय बिताने के लिए ही आ रहे हैं।

कांग्रेस महाराष्ट्र प्रदेश असंगठित कामगार उपाध्यक्ष ने भिवंडी की जनता से अपील किया है की अब तक हमारे भिवंडी शहर और ग्रामीण भागो में 10 पॉजिटिव मरीज पाए जा चुके हैं।

अगर शहर वासी घर में रहें तो हम इस लड़ाई को जल्द से जल्द जीत लेंगे और कोरोना जैसी महामारी से मुक्त हो जायेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट मुस्तकीम खान भिवंडी।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर