चिचोली के श्री तपश्री क्लब के सदस्यों ने जिलाचिकित्सालय पहुंचकर किया रक्तदान।

चिचोली के श्री तपश्री क्लब के सदस्यों ने जिलाचिकित्सालय पहुंचकर किया रक्तदान।

चिचोली। श्री तपश्री क्लब चिचोली के सदस्यों द्वारा चिचोली से जिला चिकित्सालय बैतूल ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया।

क्लब अध्यक्ष विजय राठौर ब्लड बैंक अधिकारी डॉक्टर अंकिता सीते, टेक्नीशियन राजेश बोरखेड़े के सानिध्य में तपश्री क्लब सदस्यों ने जिला चिकित्सालय में लाकडाउन का पालन करते हुए रक्तदान किया।

विजय राठौर ने 16 वीं बार, रोहित आर्य 19 वीं बार, भूपेंद्र कहार 49 वीं बार, अंकित आर्य 10 वीं बार, मोनू आर्य 9 वीं बार, अविनाश सोनी ने 8 वीं बार अब तक रक्तदान कर चुके हैं।

डाक्टर अंकिता शीते ने कहा कि संकट की घड़ी में पूरा विश्व कोविड-19 महामारी के संक्रमण से पीड़ित है ऐसे विपरीत समय में जरूरतमंद लोगों के लिए एवं गर्भवती माताओं के प्रसव के दौरान रक्त की कमी को ध्यान में रखते हुए तपश्री क्लब का रक्तदान करना मानव सेवा को दर्शाता है।

जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी बैतूल डाक्टर जीएस चौरासिया ने कहा तपश्री क्लब के जैसे जिले भर में टीम बने तो जिले में रक्त की कमी नहीं आयेगी।

इसी के चलते प्रदेश में बैतूल आगे है। विजय राठौर ने कहा कि हम एक दर्जन से अधिक युवाओं ने जिला रक्त कोष बैंतूल में जाकर रक्तदान किया।

भूपेन्द्र कहार ने कहा युवाओं से अपील करते हैं कि रक्तदान महादान है। रक्तदान कर मानव सेवा कर अपने जीवन को सफल बनाएं। रक्तदान अवश्य करें।

ब्यूरो रिपोर्ट सुरेन्द्र बावने।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर