छपरा। जरूरतमंद अधिवक्ताओं को आर्थिक सहयोग देने की शुरु की पहल।

छपरा। जरूरतमंद अधिवक्ताओं को आर्थिक सहयोग देने की शुरु की पहल।

महासचिव रवि रंजन प्रसाद सिंह ने छपरा विधिमंडल के मार्फत जरूरतमंद अधिवक्ताओं को आर्थिक सहयोग देने की शुरु की पहल।

छपरा। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश भर में लॉकडाऊन ने दैनिक आय से परिवार का भरण पोषण करने वाले अधिवक्ताओं के समक्ष गंभीर आर्थिक संकट पैदा कर दिया है।

छपरा विधि मंडल के अधिवक्ताओं को आर्थिक संकट काल में फौरी मदद के लिए महासचिव रवि रंजन प्रसाद सिंह ने बड़ी पहल की है। जिसके बाद विधिमंडल की आय के संसाधन, वकालतनामा, बेलबाँड और हाजिरी फार्म की बिक्री की राशि में से जरुरतमंद अधिवक्ताओं के बीच वितरण की विधिवत प्रक्रिया शुरु गयी।

इसके तहत लॉकडाउन के कारण आमसभा से डिजीटली वार्ता कर अनुमोदन प्राप्त किया गया। जिसके बाद महासचिव के संबंधित पदधारकों को आय और संभावित आवश्यक व्यय का आंकलन कर शेष राशि को अधिवक्ताओं के बैंक खातों में अंतरण का आदेश दिया है।

महासचिव ने संबंधित पदधारकों को ये कार्रवाई दो दिनों में सम्पन्न करने का निर्देश दिया है।

विधिमंडल के ह्वाट्स एप्प ग्रुप के माध्यम से महासचिव ने आमसभा की सहमति के लिए संदेश भेजा था।

श्रद्धेय अध्यक्ष जी, माननीय पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण
नमस्कार।
वर्तमान हालात में छपरा विधि मंडल के सदस्यों को वकालतनामा, बेल बॉण्ड और हाजिरी फॉर्म से प्राप्त राशि सभी नियमित सदस्यों के बीच बांटने के संबंध में निम्न बिंदु पर आप अपना निर्णय दें ताकि इस लॉकडाउन की स्थिति में अधिवक्ताओं के बैंक एकाउंट में राशि भेजा जा सके।

आम बजट पारित करते समय आम सभा द्वारा यह निर्णय हुआ था कि माह मार्च 2020 के बाद आम सभा बुलाकर एसोसिएशन के खाते में उपलब्ध राशि को किस प्रकार उपयोग किया जाए यह आम अधिवक्ता के द्वारा बहुमत से तय कराया जाएगा। कृपया आप अपना विचार इस व्हाट्सएप्प ग्रुप में लिखित रूप में बतावें ताकि उसपर निर्णय लेकर आम अधिवक्ताओं को मदद की जा सके।

कृपया मोबाइल फ़ोन पर मौखिक प्रस्ताव ना दें क्योंकि उसका कोई दस्तावेजी प्रमाण नहीं रहता है।

आज दोपहर दो बजे तक अपना विचार इस ग्रुप में दे दें ताकि जल्द से जल्द कार्यवाई हो सके।

प्रधान लिपिक को निर्देशित किया जाता है कि लेखापाल, ऑडिटर एवं कोषाध्यक्ष के सहयोग से कार्यसमिति के निर्णयों को दो दिन में लागू कराएं।

बिहार के उप मुख्य मंत्री सुशील कुमार मोदी, सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी एवं सम्मानीत विधायकों से बिहार के अधिवक्ताओं के कल्याण हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा मेरी वार्ता हुई है। जिसकी विस्तृत जानकारी वीडियो के माध्यम से आप तक पहुँचाने का प्रयास करूँगा।

आमसभा की सहमति के पश्चात महासचिव ने विधिमंडल के पदधारकों को निदेशित किया।

बहरहाल इसके बाद छपरा विधिमंडल से जरुरतमंद अधिवक्ताओं को इस संकट काल में आर्थिक मदद की प्रक्रिया शुरु हो गयी है।

महासचिव रवि रंजन प्रसाद सिंह ने कहा कि अगले दो दिनों में छपरा विधिमंडल के नियमित अधिवक्ताओं के खातों में राशि अंतरित कर दी जाएगी।

महासचिव के इस प्रयास की बार के पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं ने सराहना की है और साधुवाद दिया है।

ब्यूरो रिपोर्ट सैयद शकील हैदर।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर